नक्सल प्रभावित क्षेत्र बाराचट्टी के धनगाई में 20.57 लाख की लागत से बन रहा स्टेडियम, खेल प्रेमियों में उत्साह

👉

नक्सल प्रभावित क्षेत्र बाराचट्टी के धनगाई में 20.57 लाख की लागत से बन रहा स्टेडियम, खेल प्रेमियों में उत्साह


विप्र.
गया

 युवाओं के लिए खेल के साथ रनिंग ट्रैक लोगो को करेगा आकर्षित।

जिले के बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र धनगाई उत्कृमित उच्च विद्यालय में मनरेगा योजना के तहत लगभग 21 लाख रुपए की लागत से स्टेडियम बनाया जा रहा है, जहां लगभग सभी खेल एक बाउंड्री वॉल के अंदर होगा साथ ही साथ खेल का आनंद लेने के लिए बैठने के लिए सीढ़ीनुमा आकार के दर्शक दीर्घा का भी निर्माण किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मनरेगा के कनीय अभियंता नित्यानंद राय ने बताया कि प्रखंड के पतलूका पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय धनगाई में 20 लाख 53 हजार 756 रुपए की लागत से खेल  मैदान बनाया जा रहा है। जिसका कार्य अब अंतिम चरण में हैं लगभग एक महीने और काम होने के बाद ग्रामीणों को सुपुर्द कर दिया जाएगा साथ ही इसके विशेषता के बारे में कहा की इस स्टेडियम  के एक बाउंड्री वॉल के अंदर बॉलीबॉल, बैडमिंटन कोर्ट, कबड्डी, बास्केटबॉल, फुटबॉल आदि के साथ साथ युवाओं दौड़ने के लिए 200 मीटर का रनिंग ट्रैक बनाया गया है। जो युवाओं के लिए मिल का पत्थर साबित होने जा रहा है। इधर ग्रामीणों ने बताया कि हमलोग के क्षेत्र में मनरेगा द्वारा स्टेडियम बन जाने से क्षेत्र में तारीफों के पुल बांधा जा रहा है। वहीं खेल प्रेमियों में काफी उत्साह है। क्षेत्र के पप्पू कुमार, जलेंद्र साव, जितेंद्र पासवान, अंकित गुप्ता, पंचायत समिति रेवा सिंह भोक्ता, मुखिया प्रतिनिधि बालेश्वर यादव आदि लोगो ने मनरेगा के इस कार्य को सराहनीय कार्य बताते हुए इसके लिए पदाधिकारी के प्रति आभार जताया है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post