351 महिला श्रद्धालु द्वारा निकाला गया कलश शोभा यात्रा | Kalash Shobha Yatra

👉

351 महिला श्रद्धालु द्वारा निकाला गया कलश शोभा यात्रा | Kalash Shobha Yatra


नालंदा से संवाददाता राकेश कुमार की रिपोर्ट 

बिहारशरीफ (नालंदा) जिले के रहुई प्रखंड कार्यालय परिसर के खेल के मैदान में सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसकी लेकर कार्तिक पूर्णिमा के दिन कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमे रहुई थाना के सामने मंदिर से 351 कन्या एवं माताओ के द्वारा ढोल बाजे के साथ कलश यात्रा निकाला गया। रहुई थाना के सामने मंदिर से 351 कन्या कुमारी एवं माता ओ के द्वारा ढोल बाजे के साथ कलश यात्रा निकाला गया। यह यात्रा मंदिर से शुरू होकर रहुई बाजार होते हुए पुनः मंदिर पर आकर समाप्त हुई। यात्रा में शामिल कन्याओं एवं माताओं ने माथे पर कलश लिए हुए थे और उनके चेहरे पर भक्ति भाव का भाव स्पष्ट झलक रहा था। यात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों ने उनका स्वागत किया और उनका आशीर्वाद लिया।   

कलश यात्रा के आयोजन का उद्देश्य लोगों में धार्मिक आस्था को बढ़ावा देना और उन्हें भगवान शिव के प्रति समर्पित करना है। बातों की जानकारी देते हुए आयोजनकर्ता अविनाश मुखिया ने बताया कि इस यात्रा से लोगों में एकता और भाईचारे की भावना भी बढ़ती है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post