स्कूली बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली,18 वर्ष या इससे ऊपर के नौजवानों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का किया अपील

👉

स्कूली बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली,18 वर्ष या इससे ऊपर के नौजवानों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का किया अपील


नवादा से रवीन्द्र नाथ भैया की रिपोर्ट 

नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड मुख्यालय इंटर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्याम कुमार वर्मा के नेतृत्व में बुधवार को स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने लोगों को मतदान व मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए जागरूक किया। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्याम कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। 

प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं है और वे 18 वर्ष के हो गए हैं या फिर एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष के हो जाएंगे, वह अपना नाम मतदाता सूची में डलवा लें।  छात्र अपने स्वजन के साथ ही अन्य लोगों को भी मतदान व मतदाता सूची में नाम डलवाने के लिए जागरूक करें।

जागरूकता रैली के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने लोगों को लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता बनने के लिए जागरूक किया। 

मौके पर विद्यालय के सहायक शिक्षक प्रमोद कुमार, उपेन्द्र कुमार, मो रेजाउल्लाह, मुकेश कुमार तथा विमल कुमार आदि मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post