ट्रक चालक के साथ डायल 112 की टीम ने खालिस्तानी का आरोप लगा जमकर की पिटाई

👉

ट्रक चालक के साथ डायल 112 की टीम ने खालिस्तानी का आरोप लगा जमकर की पिटाई

- मददगार ही जब बन जाये दुश्मन तो आमलोग क्या करे 


 विप्र।वरीय संवाददाता 

रजौली (नवादा) थाना क्षेत्र के करीगांव स्थित टोल प्लाजा के समीप डायल 112 की टीम ने एक ट्रक चालक को खालिस्तानी बोलकर जमकर मारपीट किया।ट्रक संख्या पीबी03बीजे6306 के पीड़ित चालक हरप्रीत सिंह ने बताया कि  वे ट्रक चलाकर अपने एवं अपने परिजनों का परवरिश कर रहे हैं।सोमवार की सुबह कोडरमा से ट्रक में माल लादकर नवादा जा रहा था।इसी क्रम में टोल प्लाजा के समीप एक पुलिस की वर्दी पहने व्यक्ति ने गाड़ी के समीप आकर कहा कि उसे नवादा जाना है कहकर वो ट्रक में बैठने का प्रयास करने लगा।मेरे द्वारा उसे ट्रक में चढ़ने से मना करने पर वो मारपीट करने लगा।मैंने कहा कि पहले मालिक से बात कर लेते हैं,उसके बाद आपको अपने साथ ट्रक में बैठकर ले जाऊंगा।इस बीच टोल प्लाजा में मेरा गाड़ी फंसने लगा।जिसको लेकर मैं अपना ट्रक पीछे कर टोल प्लाजा के दूसरे लेन में जाने लगा।इस दौरान डायल 112 की एक और वाहन पर सवार पुलिसकर्मी आये और बिना कुछ कहे सुने जमकर लाठी-डंडे से मारपीट करने लगा।मैंने जब मालिक से बात करने को कहा तो वे लोग भाग खड़े हुए।पीड़ित ट्रक चालक ने कहा कि बीते कुछ माह पहले एक राहगीर ने हाथ देकर ट्रक में लिफ्ट मांगकर चढ़ा एवं सुनसान जगह पर मारपीट कर पास में रहे रुपयों को छीनकर फरार हो गया था।इसी डर से मैंने मालिक से बात करने के बाद वर्दी पहने व्यक्ति को ट्रक पर साथ लेकर नवादा जाने से मना कर दिया।

डायल 112 पर पहले भी ग्रामीण लगाते रहे आरोप 

डायल 112 की टीम में रहे लोगों पर थाना क्षेत्र के कई ग्रामीण कई तरह के आरोप लगाते रहे हैं।उन आरोपों में कॉल पर मदद करने गए आमलोगों से रुपये लेने एवं बालू घाटों के समीप अवैध उत्खनन में जुटे ट्रैक्टरों से अवैध वसूली की बात शामिल है।वहीं बीते शुक्रवार को डायल 112 की टीम द्वारा एक बालू लदे ट्रैक्टर से नहीं पकड़ने के एवज में 1500 रुपये नगदी ले लिया गया था।हालांकि इसी बीच थाना की गश्ती वाहन मौके पर पहुंच गई और बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाने लेजाकर प्राथमिकी दर्ज कर दी।जबकि ट्रैक्टर चालक पुलिसकर्मियों के सहयोग से भागने में सफल रहा।

----------------------------------------

क्या कहते हैं,एसडीपीओ 

एसडीपीओ पंकज कुमार ने कहा कि यदि किसी पुलिसकर्मी की ड्यूटी खत्म होने के बाद नवादा जाना होगा तो वो अपने निजी वाहन या यात्री वाहन से जा सकते हैं।लेकिन पुलिसकर्मी का ट्रक पर सवार होने की बात समझ से परे है।जांच के बाद ही कुछ कहना उचित होगा।वहीं बालू लदे ट्रैक्टर के चालक द्वारा पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर भागने की बात सामने आई है।जिसको लेकर फरार चालक के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post