वजीरगंज प्रखंड क़े शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से कलश यात्रा क़े साथ़ की गई कलश स्थापना

👉

वजीरगंज प्रखंड क़े शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से कलश यात्रा क़े साथ़ की गई कलश स्थापना


विप्र.
संवाददाता

वजीरगंज (गया) प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्र क़े प्रथम दिन धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई एवं कलश में जलभरी क़े साथ कलश स्थापना कर माँ दुर्गा क़े प्रथम रूप माँ शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई।वजीरगंज बाजार स्थित अखंड ज्योति पुस्तकालय,संतोषी माता मंदिर, वजीरगंज थाना स्थित देवी मंदिर सहित तरवां, केनार, चट्टी, पूनावा, सहिया, मीरगंज, पुरा जमुआवा, कुर्कीहार, नौडिहा, घुरियावा आदि ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से नवरात्र क़े प्रथम दिन कलश स्थापना कर माँ शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई।इसी कड़ी में वजीरगंज प्रखंड क़े देदौर गाँव एवं तरवां  में नवरात्रि क़े प्रथम दिन रविवार को  देदौर देवी मंदिर क़े प्रांगण से कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों महिला पुरुष ग्रामीण तरवां स्थित सूर्यमंदिर घाट से जलभरी करके पुनः देदौर देवी स्थान मंदिर में कलश स्थापित किया एवं माँ दुर्गा क़े प्रथम रूप माता शैलपुत्री की पूजा अर्चना की एवं अपने जीवन में सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की। ग्रामीण सह शिक्षक मिथलेश कुमार ऩे बताया क़ि इस नवरात्र क़े अवसर पर प्रतिदिन शाम को नौ दिनों तक वृंदावन से पधारे कथावाचक व्यास श्री पंकज कृष्णा जी महाराज क़े द्बारा गीत संगीत, प्रवचन एवं कथावाचन किया जाएगा।कुल मिलाकर नवरात्र क़े अवसर पर पुरा वजीरगंज क्षेत्र भक्तिमय हो गय़ा है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post