यूक्रेन के यूलिया जीटो गया जी में किया कर्मकांड रूस यूक्रेन युद्ध में मारे गए लोगों को किया पिंडदान

👉

यूक्रेन के यूलिया जीटो गया जी में किया कर्मकांड रूस यूक्रेन युद्ध में मारे गए लोगों को किया पिंडदान


विप्र.
 संवाददाता, (गया) 

रूस  यूक्रेन के बीच युद्ध के दौरान मारे गए अपने माता-पिता के एवं अन्य लोगों आत्मा के शांति के लिए यूलिया जीटो पिंडदान व तर्पण गया  स्थित फल्गु तट पर किया। आचार्य लोकनाथ गौड़ ने युवती यूलिया को पूरी विधि विधान से कर्मकांड संपन्न कराया यूलिया पेशे से साइकोलॉजिस्ट है और यूक्रेन में रहकर ऑनलाइन चीन और दूसरे देश के लिए काम कर रही है ।वह बताती है कि युद्ध के दौरान रसिया के हमले में उसके माता-पिता सहित परिवार के कई सदस्य मारे गए हैं। वहां पूरी तरह अशांति फैली भी हुई है ।युद्ध अभी भी जारी है ।युद्ध बंद कर शांति बहाल होनी चाहिए और वह गया जी में यूक्रेन के लोगों के अलावे रूस देश में भी मारे गए सभी लोगों के आत्मा के शांति के लिए यहां पिंडदान संपन्न कर रही हैं। उन्होंने कहा कि विश्व में कहीं मोक्ष भूमि है तो गयाजी है ।इसकी जानकारी मिली हैं उनके एक धर्मगुरु से मिली कि गयाजी में अपने पितरों व पूर्वजों के आत्मा के शांति के लिए पिंडदान की जाती है वह दूसरी बार गया जी में पिंडदान कर रही है पहली बार जब वह आई थी तो उन्हें काफी शांति महसूस हुआ था अब दूसरी बार युद्ध के दौरान युद्ध में मारे गए अपने माता-पिता वह अन्य परिवारजनों के आत्मा के शांति के लिए पिंडदान संपन्न कर रही है

............

13 अक्टूबर तक करेगी पिंडदान

यूक्रेन निवासी यूलिया जीटो 13 अक्टूबर तक कर्मकांड करेगी। आचार्य लोकनाथ गौड ने कहा कि पहला दिन का पिंडदान फल्गु तट पर किया गया है। दूसरे दिन का पिंडदान प्रेतशिला रामशिला एवं कागबली  वेदी पर होगी।

..................

दोनों देश में शांति को लेकर श्री हरि विष्णु की पूजा

रूस और यूक्रेन में चल रहे युद्ध में शांति को लेकर यूरिया जीटो विष्णुपद स्थित भगवान श्री हरि विष्णु के चरण चिन्ह का पूजा की। पूजा के दौरान दोनों देश में शांति को लेकर भगवान श्री हरि के समझ प्रार्थना की।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post