ऑक्सीजन मैन गौरव राय ने असहाय विधवा को स्वरोजगार के लिए दिया सिलाई मशीन - Sw Rojgar

👉

ऑक्सीजन मैन गौरव राय ने असहाय विधवा को स्वरोजगार के लिए दिया सिलाई मशीन - Sw Rojgar

विप्र संवाददाता बेलागंज गया


रविवार को बिहार भर में ऑक्सीजन मैन के नाम से प्रसिद्ध समाजसेवी गौरव राय के द्वारा बेलागंज की एक असहाय विधवा महिला को सिलाई मशीन दिया गया। 

पटना से अपने टीम के साथ आते समाजसेवी गौरव राय ने बेलागंज के सिलौंजा गांव की असहाय विधवा रंजू देवी को अपने तरफ़ से एक सिलाई मशीन दिया। महिला को सिलाई मशीन प्रदान करते हुए गौरव राय ने आशा व्यक्त किया कि इस मशीन से रंजू देवी स्वरोज़गार कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। ज्ञात हो कि उक्त महिला के पति का पिछले कई वर्ष पूर्व निधन हो गया था। महिला के दो छोटे छोटे बच्चे है। जिनका भरण पोषण करना महिला के लिए चिंता की विषय बन गई थी। जिसके बाद बेलागंज में संचालित पंडित यदुनंदन शर्मा सेवा आश्रम ट्रस्ट के पहल पर बिहार भूमिहार महिला समाज के तत्वावधान में समाजसेवी गौरव राय ने उक्त महिला को सिलाई मशीन प्रदान किया। इस दौरान समाजसेवी  गौरव राय ने बताया की पूरे बिहार में 84 लोगों का समूह मिल कर अबतक 208 ज़रूरतमंद बच्चों के बीच साईकिल और 71 सिलाई मशीन का वितरण किया जा चुका है। वहीं 125 विद्यालय और कॉलेजों में सैनिटरी पैड वेण्डिंग मशीन लगवाया का चुका हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के समय जब पूरे राज्य में ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा था उस समय भी हमारी टीम बिहार के हर जिले में, खासकर पटना में घर घर जाकर ऑक्सीजन मुहैया कराया था। एक कंपनी में सीनियर जेनरल मैनेजर ऑपरेशन के पद पर कार्यरत गौरव राय कोरोना काल से हीं बिहार भर में ऑक्सीजन मैन के नाम से प्रसिद्ध हुए थे। 50 वर्षीय समाजसेवी ऑक्सीजन मैन गौरव राय 96 बार रक्त दान कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगर समाज के सशक्त लोग मिलकर निस्वार्थ भाव से समाज के ज़रूरतमंदों की सेवा में तत्पर हो जाएं तो समाजिक जीवन स्तर में काफ़ी बदलाव आ सकता है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post