बेलागंज के बेल्हाड़ी पंचायत के मुखिया पर असमाजिक तत्वों ने किया जानलेवा हमला - Hamla

👉

बेलागंज के बेल्हाड़ी पंचायत के मुखिया पर असमाजिक तत्वों ने किया जानलेवा हमला - Hamla

विप्र संवाददाता बेलागंज गया


बेलागंज प्रखंड के बेल्हाड़ी पंचायत के मुखिया पर कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा जानलेवा हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत पीड़ित मुखिया के द्वारा बेलागंज थाना में दो नामजद सहित चार पांच अज्ञात के खिलाफ लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। 

बेलागंज थाना में दिए गए आवेदन में पीड़ित बेल्हाड़ी पंचायत के मुखिया मुन्ना मालाकार ने उल्लेख किया है कि बीते गुरूवार को अपने पंचायत के महादलित टोला बेल्हाड़ी में आयोजित झूमर प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल होने गया था। जहां से लौटते वक्त बेल्हाड़ी गांव के हीं मंटू कुमार यादव अपने चार पांच साथियों के साथ रास्ते में मुझे घेर लिया और मेरे साथ बदसलूकी करने लगा। जब मैंने विरोध किया तो मंटू कुमार यादव सहित अन्य लोग मेरे साथ उलझ गए और मारपीट करने लगा। मारपीट की घटना से पीड़ित मुखिया ने बताया कि जब मैं उन लोगों से पूछा कि ऐसा क्यों कर रहे हो तो जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा कि तुम मुखिया बन के घूम रहे हो। तुमको जान मार देंगे और मेरे गले में गमछा बांधकर मुझे घसीटने लगा। उसी दौरान एक युवक शिव कुमार यादव आकर मंटू यादव से बोला कि आज मुखीबा पकड़ा गया है आज जान से मार दो। जिसके बाद मैं किसी प्रकार हल्ला करते हुए जान बचाकर वहां से भागा। मुखिया मुन्ना मालाकार ने बताया कि मारपीट की घटना में मेरे सिर पर, चेहरे पर, हाथ पर और पीठ के हड्डी पर गंभीर चोट लगी है। जिसका इलाज अगले दिन सीएचसी बेलागंज में कराया गया है। इधर घटना के संबंध में थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुखिया के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर पुलिस तहकिकात में जुट गई है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post