वजीरगंज में सद्भावना साईिकल यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

👉

वजीरगंज में सद्भावना साईिकल यात्रा का हुआ भव्य स्वागत


विप्र.
संवाददाता

वजीरगंज (गया) राष्ट्रीय एकता शांति एवं सद्भाव के लिये विगत् 02 अक्टूबर को चम्पारण से निकली साईकल यात्रा शुक्रवार को वजीरगंज पहुंची।जहां उनका भव्य स्वागत् किया। सबसे पहले नवादा जिला के अंतिम छोर पर जमुआवां में आचार्य कुल मंत्री कमला प्रसाद सिंह सहित ग्रामीणों ने उनका स्वागत करते हुए उच्च विद्यालय में उनके ठहराव और अल्पाहार की व्यवस्था हुई।उसके बाद दखिनगांव के किड्स केयर प्ले स्कूल परिवार ने समारोह का आयोजन कर उनका अभिनंदन किया। अशोक भारत संयोजक भाई जी राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना यात्रा में शामिल रन सिंह परमार, धर्मेन्द्र भाई एवं अन्य ने नन्हें बच्चों से बाद की एवं साईकल यात्रा का प्रयोजन समझाया। गीतों के माध्यम से बच्चों में जोश भरा गया एवं सच्चाई तथा सद्भाव के लिये नारे भी लगाये गये। सदस्यों ने बताया कि यात्रा में हमलोग 11 राज्यों से 30 महिला - पुरूष शामिल हैं। जो लोगों से सहायतार्थ मिले साईिकल से एक ड्रेस कोड में हम विगत 18 दिनों से अनवरत चलते आ रहे हैं। चंपारण से नरकटीयागंज, बेतिया, मोतिहारी, लालगढ़, सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, भागलपुर होते हुए गया पहुंचे हैं। कुल 24 जिलों के प्रभ्रमण के दरम्यान निश्चित स्थानों पर विश्राम व भाईचारे का संदेश देते हुए आगामी 25 अक्टूबर को पटना पहुंचकर राष्ट्रीय युवा शिविर में भाग लेंगे। इस दरम्यान नन्हें बच्चों ने लोक गायीका हर्षिता के साथ स्वागत् एवं भक्ति गीत की प्रस्तुति दी और दूर्गा प्रतिमूर्ति का प्रदर्शन करते हुए सद्भावना यात्रा में शामिल साईिकल यात्रियों के साथ सेल्फी ली।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post