युवक के मौत के बाद ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - Road Jam

👉

युवक के मौत के बाद ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - Road Jam

विप्र।संवाददाता 


कौआकोल (नवादा)
कौआकोल थाना क्षेत्र के जोगाचक गांव निवासी बालकिशुन यादव उर्फ भट्टू यादव की शुक्रवार की सुबह पकरीबरावां के कचना मोड़ में हुए सड़क दुर्घटना में मौत की घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ यादव धर्मशाला जोगाचक के पास सड़क जाम कर हंगामा किया।इस दौरान ग्रामीणों ने लगभग दो घंटे तक सड़क को जाम कर यातायात बाधित कर दिया।सूचना के बाद पहुँचे कौआकोल के राजस्व अधिकारी अविनाश कुमार एवं प्रखण्ड नाजिर ने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये का चेक मृतक के स्वजन को देकर समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया। आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप था कि मृतक कौआकोल से नवादा जा रहा था,जहां कथित भाड़ा के विवाद में उसे बस से धकेल दिया।जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।इसके बाद ईलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई।मृतक की मौत के बाद इनके परिवार के ऊपर अचानक विपत्ति का पहाड़ टूट गया।ग्रामीणों के अनुसार मृतक की पत्नी सुनीता देवी की मृत्यु लगभग दो माह पूर्व ही कैंसर बीमारी से हो गई थी।मृतक का एक मात्र संतान 18 वर्षीय करिश्मा कुमारी है।जिनकी शादी इसी वर्ष हुई है।


हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post