देश क़े सर्वांगीण विकास क़े लिए रामविलास पासवान जी क़े पदचिन्हों पर आज के युवावर्ग को चलने की जरूरत-चित्तरंजन - Ramvilas Paswan Padchinh

👉

देश क़े सर्वांगीण विकास क़े लिए रामविलास पासवान जी क़े पदचिन्हों पर आज के युवावर्ग को चलने की जरूरत-चित्तरंजन - Ramvilas Paswan Padchinh

- वजीरगंज में लोजपा कार्यकर्ताओ ऩे  मनाया  रामविलास पासवान की तीसरी पुण्यतिथि

विप्र।संवाददाता

वजीरगंज (गया) लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व रामविलास पासवान की तीसरी पुण्यतिथि रविवार को वजीरगंज के फतेहपुर रोड स्थित  मां सविता निवास परिसर में एक समारोह आयोजित कर मनायी गई। वजीरगंज विधानसभा पूर्व प्रत्याशी सह लोजपा (रा.) के युवा नेता चित्तरंजन कुमार उर्फ चिंटु भईया के निर्देशन में  वजीरगंज प्रखंड क्षेत्र व जिला के कई  लोजपा कार्यकर्ता व समर्थकों का जुटान हुआ और रामविलास पासवान के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई।समारोह को संबोधित करते हुए चित्तरंजन कुमार उर्फ़ चिंटु भईया ने कहा कि वे एक आदर्श नेता थे, जिन्होंने देश को संचार क्रांति का तोहफा दिया और हर हांथों को सूचना एवं प्रसार से जोड़ दिया। उनके बताये नक्शेकदम पर चल रहे चिराग पासवान में कहीं कोई कमी नहीं है, केवल उनके हांथों को मजबूत करने भर की देरी है, संभवत: पुन: रामविलास पासवान जी का वही रूप हमें दुबारा देखने को मिल जायगा। समाजसेवी सह अचार्य कुल  क़े जिला मंत्री कमला प्रसाद सिंह ने कहा कि आज जयप्रकाश नारायण की भी पुण्यतिथि है और राजनैतिक दृष्टिकोण से रामविलास पासवान उनके शिष्य रह चुके हैं और लालु प्रसाद यादव, नितीश कुमार, सुशील कुमार मोदी के साथ सम्पूर्ण क्रांति के एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने छ: प्रधानमंत्रियों के साथ कार्य किया है तथा उनका हमारे राज्य बिहार से काफी लगाव रहा है। उन्होंने वजीरगंज के विकास के लिये एरू सेल स्टील प्रोसेसिंग प्लांट का शिलान्यास भी किया था, लेकिन वह स्थानीय जनप्रतिनिधियों और केन्द्रीय आलकामानों के उपेक्षाओं का शिकार हो गया तथा अभी तक चालू नहीं किया जा सका। 

इस मौके पर लोजपा नेता सुरेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, श्रीकांत बाजपेई, गुड्डू सिंह, सूगून सिंह सहित लोजपा क़े सैकड़ों महिला पुरुष कार्यकर्ता मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post