साइबर अपराधियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई , बगीचा को घेरकर 20 साइबर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

👉

साइबर अपराधियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई , बगीचा को घेरकर 20 साइबर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

- धनी फाइनेंस लोन के नाम पर करते ठगी,साइबर ठग नित नए तरीकों से लोगों से ठगते पैसे 

वारिसलीगंज से निर्भय कुमार की रिपोर्ट 


वारिसलीगंज (नवादा)
थाना क्षेत्र के टाटी मीरबीघा से पुलिस ने साइबर अपराध में लिप्त 20 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।पकरीबरावां पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी महेश चौधरी ने वारिसलीगंज थाना में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि  पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें स्वाट टीम को शामिल किया गया। उक्त टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर टाटी मीर बिगहा के बधार में त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी में कुल 20 साईबर अपराधियों को पकड़ा गया है। इनके पास 25 मोबाईल,22 नोटबूक एवं काफी संख्या में कस्टमर डाटा बरामद किया गया है। पकड़ाये अपराधियों से पूछताछ करने पर पता चला कि ये लोग कस्टमर डाटा में उपलब्ध नंबर पर फोन कर बोलते है कि आपका नंबर

लकी ड्रॉ में निकला है, जिसका प्राईज एमाउन्ट 7,80,000(सात लाख अस्सी हजार) रूपया है, यदि आपको

कार लेना चाहते है तो 1999/- रू० डिपोजिट करना होगा। यदि कैश लेना है तो कैश 10 मिनट में आपके खाता नंबर पर जमा हो जाएगा और य दे कार लेना है कार तीन दिन के अंदर आपके पता पर पहुंच जायेगा। सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिना रजिस्ट्रेशन के प्राईज / ईनाम को नहीं भेजा जाएगा, इसके

लिये रजिस्ट्रेशन चार्ज के रूप में 1999/- रू० जमा करना होगा। इसी तरह प्रलोभन देकर लोगों को अपने जाल में फंसाकर रुपये ऐंठते हैं। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में  प्रवीण कुमार उम्र 38 वर्ष पिता-मदन प्रसाद सिंह, सा०-गोसपुर, थाना- वारिसलीगंज, जिला-नवादा 

संजय मिस्त्री उम्र 40 वर्ष पिता-रामवृक्ष मित्री, सा0- गोसपुर, थाना- वारिसलीगंज, अमित कुमार उम्र 36 वर्ष पिता-भासो सिंह, ना०-गोसपुर, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा  अमित

कुमार उम्र 26 वर्ष पिता-नवीन प्रसाद, सा० - गोसपुर, थाना- वारिसलीगंज, जिला-नवादा ,दिलखुश कुमार उम्र 17 वर्ष पिता-बबलू सिंह, सा0- कतरीडीह, थाना-कतरीसराय, जिला-नालंदा , गोपाल कुमार उम्र 33 वर्ष पिता-रघुनंदन सिंह, सा0--पिंजरी, थाना-बरबीघा, जिला-शेखपुरा , मनखुश कुमार

उम्र 20 वर्ष पिता-स्व0 मनोज सिंह, सा०-गोसपुर, थाना- वारिसलीगंज, जिला-नवादा , संजय कुमार

उम्र 40 वर्ष पिता-स्व० श्री सिंह सा०-कोरमा, थाना+जिला-शेखपुरा , दीपक कुमार उम्र 21 वर्ष

पिता-अनिल गुप्ता, सा०-जमुआवां, थाना-श हपुर (ओ०पी०), जिला-नवादा , आकेष कुमार उम्र 25

वर्ष पिता-स्व0 राधेश्याम सिंह, सा०-कोसरा, थाना-कुसुम्भा, जिला-शेखपुरा , दिलखुश कुमार उम्र

24 वर्ष पिता-स्व० मनोज सिंह, सा०-गोसपुर थाना- वारिसलीगंज, जिला-नवादा नवीन सिंह उम्र

45 वर्ष पिता- स्व0 परमानंद सिंह, सा०-गोसपुर, थाना-

वारिसलीगंज, जिला-नवादा, बबलू कुमार

उम्र 20 वर्ष पिता-चन्देश्वर तांती, सा०-टांटी मीर बिगहा थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा ,

सर्वजीत कुमार 23 पिता-विजय कुमार अकेला सा0-टांटी मीर बिगहा थाना- वारिसलीगंज,

जिला-नवादा , पूजन कुमार उम्र 23 वर्ष पिता-मदन तांती, सा0-टांटी मीर बिगहा

थाना- वारिसलीगंज, जिला-नवादा ,शिवालक कुमार उम्र 16 वर्ष पिता-सन्टू तांती सा०-टांटी मीर

बिगहा थाना- वारिसलीगंज, जिला-नवादा ,सोनू बिहारी उम्र 20 वर्ष पिता-वृजनंदन चौहान,

सा०-लोदीपुर, थाना-पकरीबरावां, जिला- नवादा ,. अंकित कुमार 16 वर्ष पिता-झुन्नु कुमार,

सा०-गेवल बिगहा, थाना-रामपुर, जिला-गया. सौरभ कुमार उम्र 16 वर्ष पिता-अनिल तांती,

सा०-टांटी मीर बिगहा, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा ,दीपक कुमार तांती उम्र 32 वर्ष

सा०–बलडा, थाना-लछुआर, जिला-जमुई को रंगे हाथ ठगी करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार किए गए अपराधियों से  एन्ड्रायड मोबाईल - 19

 कीपैड मोबाईल-06,कस्टमर डाटा- 115 पन्ने का


नोटबूक - 22 पीस बरामद किए गए हैं।एसडीपीओ ने बताया कि साइबर अपराधियों के विरुद्ध वारिसलीगंज थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा के सहयोग से बड़ी कार्रवाई करने में सफल रहा है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई चलते रहेगी।मौके पर थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा सहित अन्य कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।
Previous Post Next Post