प्रो. दिलीप कुमार केशरी नेपाल में जन्तु विज्ञान के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से हुए सम्मानित

👉

प्रो. दिलीप कुमार केशरी नेपाल में जन्तु विज्ञान के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से हुए सम्मानित



विप्र.
संवाददाता गया

मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर जन्तु विज्ञान विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष प्रो दिलीप कुमार केशरी को नेपाल के काठमांडू में 6 - 7 अक्टूबर को आयोजित जन्तु विज्ञान के अंतरराष्ट्रीय समारोह के उद्घाटन समारोह में नेपाल अक्वाकल्चर सोसायटी के प्रतिष्ठित लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्रो. केशरी को यह सम्मान जन्तु विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए समारोह के मुख्य अतिथि नेपाल सरकार के माननीय स्वास्थ्य मंत्री एवं नेपाल अक्वाकल्चर सोसायटी के अध्यक्ष के द्वारा जूलॉजीकल सोसायटी आफ इंडिया के अध्यक्ष प्रो बी. एन. पांडेय, जूलॉजीकल सोसायटी आफ बंगला देश की अध्यक्षा प्रो हमीदा खानम एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों के उपस्थिति में प्रदान किया गया। 

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्रालय के पदाधिकारी प्रो संतोष कुमार, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, भीमताल के निदेशक प्रो ए. के. पाण्डेय के साथ देश विदेश के 200 से अधिक प्रोफेसर, वैज्ञानिक एवं शोधकर्ता उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त प्रो दिलीप कु केशरी ने इस अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के तकनीकी सत्र की अध्यक्षता की। जिसमें कई प्रोफेसर एवं वैज्ञानिक ने अपने आमंत्रित लेख एवं शोधपत्र प्रस्तुत किये। इस अवसर पर समारोह के आयोजन समिति द्वारा प्रो केशरी को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post