वैतरणी तालाब में डूबकर मरने वाले मजदूर मुन्ना मांझी के परिजन को मिलेगा मुआवजा, लेबर डिप्टी कमिश्नर ने लिया संज्ञानMAJDUR

👉

वैतरणी तालाब में डूबकर मरने वाले मजदूर मुन्ना मांझी के परिजन को मिलेगा मुआवजा, लेबर डिप्टी कमिश्नर ने लिया संज्ञानMAJDUR


विप्र.
संवाददाता गया

विगत दिनों ‘गयाजी’ में संपन्न पितृपक्ष मेला के दौरान तालाब की सफाई करने गए एक मजदूर मुन्ना मांझी की मौत डूब जाने से हो गई थी। मुन्ना मांझी नगर निगम का कर्मचारी या दैनिक दर पर कार्य करने वाला मजदूर नहीं था बल्कि निगम के द्वारा चयनित किए गए एक निजी एजेंसी का कर्मचारी था। मुन्ना मांझी की डूब कर हुई मौत के मामले में नगर निगम ने भी इस बात की पुष्टि की थी। इस मामले पर उप श्रमायुक्त ने संज्ञान लेते हुए मृतक मुन्ना मांझी के परिवार को मुआवजा देने के लिए एक पत्र नगर आयुक्त को लिखा है। जिसमें उन्होंने मृत सफाई कर्मी का तो पूरा पता उपलब्ध कराने को कहा ही है। साथ ही साथ उस ठीकेदार का नाम और पूरा पता उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। 

बहरहाल, मुन्ना मांझी के परिजनों को नियमसंगत मुआवजा दिलाने के लिए उपश्रमायुक्त ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर इस दिशा में कार्यवाही शुरू कर दिया है तो उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा राशि मिल ही जाएगा।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post