आगामी 30 अक्टूबर से बेलागंज में आयोजित होगा 9 दिवसीय रामलीला का मंचन

👉

आगामी 30 अक्टूबर से बेलागंज में आयोजित होगा 9 दिवसीय रामलीला का मंचन


विप्र.
संवाददाता बेलागंज गया

गया के बेलागंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सियाराम कॉलनी में आगामी 30 अक्तूबर से नौ दिवसीय संगीतमय रामलीला कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कांशी से आए नाट्य कलाकारों के द्वारा किए जाने वाले इस आयोजन में 15 सदस्यीय कलाकारों की टोली प्रभु श्रीराम के जन्म से लेकर रावण वध तक के प्रसंग का मंचन करेगी। आयोजन को लेकर कलाकार मंडली के निदेशक विद्यानंद महाराज गुरूवार को बेलागंज पहुंचे और कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। स्थानीय लोगों से मुलाकात के बाद विद्यानंद महाराज ने बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से इस आयोजन को सफल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेलागंज नगरी एक धार्मिक और एतिहासिक स्थल है। जिसका वर्णन सनातन धर्म ग्रंथों में वर्णित है। द्वापरकाल से वर्तमान काल तक बेलागंज के कण कण में सनातनी आस्था विराजमान है। यहां एक तरफ बाबा कोटेश्वर नाथ विराजते हैं तो दूसरी तरफ बाबा शिद्धेश्वर नाथ की माया नगरी है। मध्य में मां बिभुक्षा काली बेलागंज वासियों की पालन हार है। जहां शिवभक्तों में अग्रगण्य भक्तराज असुर सम्राट वाणासुर की राजधानी हुआ करती थी। आगामी 30 अक्तूबर से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की लीला का मंचन 

काशी से आए कलाकारों के द्वारा किया जाना तय हुआ है। यह कार्यक्रम प्रतिदिन संध्या 7 बजे से रात्रि के 10 बजे तक चलेगी।  कार्यक्रम की सफलता को लेकर तैयारी शुरू कर दिया गया है।  स्थानीय समाजिक कार्यकर्ता अशोक शर्मा, चन्दन कुमार, रविशंकर कुमार उमा जी सहित अन्य लोगों के सहयोग नौ दिवसीय कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post