रजौली वासियों ने नम आंखों से महाकली को अंतिम विदाई दिया - Mahakali ko Antim Vidai

👉

रजौली वासियों ने नम आंखों से महाकली को अंतिम विदाई दिया - Mahakali ko Antim Vidai

विप्र वरीय संवाददाता 


रजौली (नवादा)
प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में दिन बुधवार की देर रात्रि में मां काली पूजा समिति पुरानी बस स्टैंड द्वारा स्थापित मां महाकाली की भव्य प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम से किया गया। शारदीय नवरात्र मे समस्त श्रद्घालुओं ने बढ चढकर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। शारदीय नवरात्र संपन्न होने पर महाकाली को विविध स्वरूपों का पूजन अर्चन करने के बाद धूमधाम से महाकाली की अंतिम विदाई श्रद्घालुओं ने श्रद्धा भाव से सेवा करते हुए उन्हें पूर्ण विधि विधान से अंतिम दिन माता रानी की विदाई बड़े ही हर्षोल्लास एवं गाजे बाजे और भक्त्ति गीत के साथ हुई। मां काली की अंतिम विदाई के लिए पुरानी बस स्टैंड से एसडीपीओ आवास, रजौली थाना,बीच बाजार रजौली, से पुनः पुरानी बस स्टैंड होते हुए भक्त जनों ने माता रानी को अंतिम विदाई के लिए हरदिया डैम पहुंची। यहां पर विधिवत पूजन अर्चन कर सभी लोगो ने नम आंखों से मां काली जी को विदा किया।

प्रशासन की निगरानी में मां महाकाली का हुआ विसर्जन 


जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा व एसपी अंब्रिश राहुल के निर्देशानुसार सभी पुजा पंडालों में पुलिस की तैनाती की गई थी माता रानी की अंतिम विदाई के दिन रजौली थाना के एसआई अविनाश कुमार की निगरानी में शांति पूर्ण तरीके से जुलूस की समापन एवं मां काली जी को अंतिम विदाई दिया गया। वहीं कमिटी के सदस्यों ने रजौली पुलिस का आभार व्यक्त किया।माता रानी के अंतिम विदाई के समय तक सभी सदस्य मौजुद रहे।अध्यक्ष अरुण साव, उपाध्यक्ष रवि चौधरी,कोषाध्यक्ष अनुज कुमार,सचिव रौशन सिंह, सदस्य गुलशन कुमार वर्मा, पप्पू चौधरी, कुमार आलोक,नंदन कुमार, रौशन कुमार, बबलू पंडित, रोहित, राजेश राणा,चंदन,नीरज,अभिषेक,पवनदेव,पिंटू, प्रिंस चौधरी,करण, योगेंद्र राजवंशी,अमित कुमार, समाज सेवी विमल राजवंशी, रजौली नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रमोद चंद्रवंशी सहित मां काली पूजा समिति के सभी गणमान सदस्य मौजुद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post