आग से बचाव को लेकर अग्निशमन विभाग ने किया नुक्कड़ नाटक - Aag se Bachav!

👉

आग से बचाव को लेकर अग्निशमन विभाग ने किया नुक्कड़ नाटक - Aag se Bachav!

विप्र वरीय संवाददाता 

रजौली (नवादा) जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर अग्निशमन विभाग के द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इस दौरान गुरुवार को रजौली नगर पंचायत के बजरंगबली चौक पर अग्निशमन जागरूकता अभियान के तहत लोगों को आग से बचाव की जानकारी और नुक्कड़ नाटक के जरिए दी गई। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने खाना बनाने के समय आग से बचाव के लिए सुरक्षा के लिए जानकारी सहित अन्य लोक गीत व नुक्कड़ नाटक के जरिए आमलोगों को आग से बचाव की जानकारी दी।अग्निशमन पदाधिकारी रामअवध सिंह ने कई अहम जानकारी लोगों को दी गई।अधिकारी व कर्मियों द्वारा भी बचाव की जानकारी मॉक ड्रिल के माध्यम से दी गई।मॉक ड्रिल के माध्यम से सिलेंडर में आग लगने पर उसे बुझाने व काबू पाने के तौर तरीकों को मॉक ड्रिल के माध्यम से बताया गया।


आम लोगों से भी यह प्रक्रिया कराई गई। अग्निशमन विभाग द्वारा मवेशियों के लिए आग से सुरक्षा के उपाय, खलिहान में अग्नि सुरक्षा पर ध्यान देने वाली बातों, घर में आग लगने से बचाव,गैस सिलेंडर में आग लगने पर किये जाने वाले उपायों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। मौके पर समाजसेवी विमल राजवंशी,दिनेश चौधरी,लीडिंग फायर मैन प्रसादी चौहान,अग्निक राम अयोध्या,मधेश कुमार,राकेश कुमार व मुकेश कुमार,अग्निक चालक ऋषिमुनि देव व सतीश कुमार,गृहरक्षक उमेश सिंह,उमेश पंडित,अर्जुन प्रसाद यादव व कुलदीप यादव एवं गृहरक्षक चालक कपिल प्रसाद के अलावे दर्जनों  ग्रामीणों मौजूद रहे हैं।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post