शुक्रवार को होगा दो दिवसीय कोटेश्वर नाथ धाम दशहरा महोत्सव का आगाज

👉

शुक्रवार को होगा दो दिवसीय कोटेश्वर नाथ धाम दशहरा महोत्सव का आगाज


विप्र.
प्रभात कुमार मिश्रा, गया

गया जिले के बेलागंज प्रखंड में स्थापित प्राचीन द्वापरकालीन शिवालय सहस्रशिवलिंग कोटेश्वर नाथ धाम में आयोजित होने वाली दो दिवसीय दशहरा महोत्सव की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। शुक्रवार से दो दिवसीय बाबा कोटेश्वर नाथ धाम दशहरा महोत्सव का आगाज किया जायेगा। 

तैयारी के संबंध में बेलागंज बीडीओ कुंदन कुमार ने बताया कि 20 और 21 अक्टूबर को आयोजित होने वाली दो दिवसीय दशहरा महोत्सव की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। शुक्रवार को बिहार के पूर्व लोकायुक्त अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्याम किशोर शर्मा की उपस्थिति में बिहार सरकार के कला संस्कृति और युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय, सूचना एवं प्रौद्योगिकी सह गया जिला के प्रभारी मंत्री मो इसराइल मंसूरी, सहकारिता मंत्री सह स्थानीय विधायक डा सुरेंद्र प्रसाद यादव, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा दो दिवसीय दशहरा महोत्सव का उद्घाटन किया जायेगा। वहीं पुलिस महानिदेशक मगध प्रक्षेत्र क्षत्रनील सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती, मगध आयुक्त मयंक वरवड़े एवं जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम के निगरानी में दो दिवसीय दशहरा महोत्सव का संचालन होगा। वहीं कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद विजय कुमार मांझी, औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह, जहानाबाद संसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, गया नगर विधायक डा प्रेम कुमार, टिकारी विधायक डा अनिल कुमार, वजीरगंज विधायक विरेंद्र सिंह, बिहार विधान परिषद सदस्य अवधेश नारायण सिंह, पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन, श्रीमती कुमुद वर्मा, कुमार नागेंद्र, जीवन कुमार, मो आफाक अहमद खान, जिला परिषद अध्यक्षा नैना कुमारी, उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव आदि गणमान्य की गरिमामय उपस्थित रहेगी। बीडीओ कुंदन कुमार ने बताया कि महोत्सव के दौरान कोटेश्वर नाथ धाम आए श्रद्धालुओं और दर्शकों के लिए बैठने के समुचित व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, चलंत शौचालय सहित विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बीडीओ ने बताया कि समारोह के पहले दिन शुक्रवार को भोजपुरी गायक गोपाल राय सहित राज्य स्तरीय विभिन्न कलाकारों की प्रस्तुति होगी। वहीं दूसरे दिन समापन के दौरान पार्श्व गायिका मोनालिशा चक्रवर्ती के द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जायेगी।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post