मंत्री ने किया ड्रिंकिंग वाटर प्लांट का उद्घाटन

👉

मंत्री ने किया ड्रिंकिंग वाटर प्लांट का उद्घाटन



विप्र.
 संवाददाता गया

जिले के मानपुर प्रखंड अंतर्गत सुरहरी गांव में पैकेज ड्रिंकिंग वॉटर प्लांट का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने विधिवत फीता काटकर  किया। कार्यक्रम के दौरान जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव राजू कुमार पाठक ने मंत्री को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राज्य में बेहतर माहौल के कारण आज बिहार में उद्योग लगाने वालों की संख्या में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है। सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत उद्योग को बढ़ावा दे रही है। वही मौके पर मौजूद जदयू के प्रदेश सचिव डा चन्दन कुमार यादव ने कहा कि 2005 से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार का सत्ता संभाल है और सरकार का शुरुआत से हीं संकल्प "न्याय के साथ विकास" का रहा है। इसका प्रतिफल लागातार बिहार में दिख रहा है। जिस प्रकार से बिहार में सड़कों, बिजली और बिहार के अनेक क्षेत्रों में विकास हुआ है उसका सीधा लाभ बिहार के जनता को मिला और आज बिहार में निवेशक और कारोबारी भयमुक्त वातावरण में रह कर अपना रोजगार कर रहें और उद्योग लगा रहें है। सरकार लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई सकारात्मक पहल कर रही है। विभिन्न योजनाओं के तहत समाज के हर वर्ग के लोगों को कम व्याज पर ऋण दे रही है जिसमें अनेक तरह के प्रोत्साहन भी उपलब्ध है। कार्यक्रम में जदयू नेता विवेक पासवान, कौशल चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post