गयाजी आए पिंडदानों को कोई असुविधा न हो इसका ख्याल रखते हुए करें कार्य - जिलाधिकारी | Gayaji Pind dan

👉

गयाजी आए पिंडदानों को कोई असुविधा न हो इसका ख्याल रखते हुए करें कार्य - जिलाधिकारी | Gayaji Pind dan

विप्र संवाददाता गया


पितृपक्ष महाकुंभ मेला में देश-विदेश से गयाजी आए तीर्थयात्रियों के सुविधा के साथ साथ स्थानीय निवासी लोगो को भी कोई असुविधा न हो इसपर पूरा ख्याल रखा जा रहा है। इसी कड़ी में चांद चौरा से विष्णुपद मंदिर तक 2 व्हीलर वाहनों को संध्या 05 बजे के बाद आवागमन की अनुमति दी गयी है। इसके साथ ही रात्रि 11 बजे से सुबह 04 बजे के बीच 4 पहिया मालवाहक वाहन को प्रवेश की अनुमति दी गई है। स्थानीय लोगों को भी किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो इसपर भी जिला प्रशासन द्वारा ख्याल रखा जा रहा है। 

स्थानीय दुकानदारों को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं नगर पुलिस उपाधीक्षक को निर्देश दिया है कि स्थानीय दुकानदारों से समन्वय कर किस स्थान पर बैरिकेटिंग को थोड़ा स्मूथ किया जाना है इस पर समीक्षा कर कार्य करे। साथ ही देश विदेश से आए पिंडदानों को ही कोई असुविधा न हो इसका ख्याल रखते हुए कार्य करें। विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारी समिति के सदस्यों एवं अनुमंडल पदाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी को कहा गया है कि ज्यादा से ज्यादा मंदिर में श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों के भीड़ को दक्षिण की ओर ने निकास द्वार का प्रयोग करते हुए निकासी करवाये, ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो सके।अंत में जिला पदाधिकारी ने विष्णुपद के समीप स्थानीय दुकानदारों से अपील किया है कि तीर्थ यात्रियों के आवागमन की सुगमता को ध्यान में रखते हुए अपने दुकान के ऊपर ही खरीदारी करवाने का कार्य करें। चुकी देव घाट से विष्णुपद मंदिर की ओर आने वाली गलियां काफी संकीर्ण है।  पितृ पक्ष मेला अवधि में लाखों लाख तीर्थयात्री इस संकीर्ण गली का प्रतिदिन प्रयोग करते हैं। इस पूरी चीजों का ध्यान में रखते हुए यात्रियों के हित में सभी दुकानदार कार्य करें।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post