वजीरगंज में डांडिया नृत्य प्रतियोगिता का किया गय़ा आयोजन - Dandiya Nritya

👉

वजीरगंज में डांडिया नृत्य प्रतियोगिता का किया गय़ा आयोजन - Dandiya Nritya


वजीरगंज।
नवरात्र के पावन अवसर पर दुर्गा नवमी की संध्या पहर श्री डांस एरिना गय़ा क़े द्बारा वजीरगंज क़े आवासीय नवोदित विद्यालय परिसर में डांडिया नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूली छात्राओं एवं महिलाओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। देवी गीतों पर छात्राओ एवं महिलाओ ऩे जमकर थिरकीं जिससे डांडिया नृत्य ने तो समां बांध दिया।.

नृत्य के माध्यम से मां दुर्गा की आराधना ने कार्यक्रम का आकर्षण बढ़ाया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर भक्तिमय माहौल में आलोकित होता नजर आ रहा था। डांडिया प्रतियोगिता में उत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुत करने वाली तीन छात्राए साक्षी, सेजल एवं मानसी  को पुरस्कृत कर सम्मानित  किया गया।इसके अतिरिक्त समूह डांडिया नृत्य एवं एकल डांडिया नृत्य में चयनित छात्राओं क़ो भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गय़ा।

इससे पूर्व डांडिया नृत्य प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय निदेशक रामाश्रय सिंह, वजीरगंज थाना की महिला एसआई श्वेता कुमारी एवं जिला परिषद सदस्या डॉ पिंकी कुमारी ऩे दुर्गा माता की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गय़ा। 

डांडिया प्रतियोगिता क़े आयोजक श्री डांस एरिना क़े निदेशक राहुल कुमार ऩे बताया क़ि इस तरह क़े आयोजन से छात्राओं में प्रतिभा कौशल का विकास होता है।

इस मौके पर  विद्यालय प्राचार्या बबीता सिंह, सहायक सुभेँद्र कुमार,डांस प्रशिक्षक आर्यन राज, सिद्धार्थ मिश्रा, आशीष कुमार, प्रियांशु सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में छात्राएं एवं महिलाएं मौजूद थी।

फोटो-डांडिया नृत्य करती छात्राएं

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post