सीआरपीएफ की जाबांजो की बाइक रैली पहुंची गया, अधिकारी व स्कूली बच्चों ने किया स्वागत

👉

सीआरपीएफ की जाबांजो की बाइक रैली पहुंची गया, अधिकारी व स्कूली बच्चों ने किया स्वागत



विप्र.
संवाददाता गया

शुक्रवार को सीआरपीएफ की महिला बटालियन की बाइकर्स टीम गया पहुंघी। जिसके सम्मान में आयोजित समारोह में सीआरपीएफ 159 बटालियन, कोबरा 205 व जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित कई स्कूलों के शिक्षकों व बच्चों ने जोरदार स्वागत किया।

सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के समापन वर्ष पर महिला सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम बढ़ाते हुए केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से यशस्विनी सीआरपीएफ महिला मोटरसाइकिल अभियान का आयोजन किया गया। ताकि देश में नारीशक्ति व बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जा सके। इस अभियान में सीआरपीएफ की तीन महिला बाइकर की टीमों को गठन किया गया, इस टीम को शिलांग श्रीनगर व कन्याकुमारी से रवाना किया गया है। इसमें 75 बाइकर्स है जो 15 राज्यों, दो केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरते हुए 10 हजार किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता नगर गुजरात में एकत्रित होगी। मौके पर सीआरपीएफ के डीआईजी विमल कुमार बिष्ट, एसएसबी के डीआईजी छेरिंग दोरजे, सीआरपीएफ कमांडेंट कुमार मयंक सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं जवान मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post