लूट कांड की घटना को पुलिस ने 72 घंटे के अंदर किया खुलासा, खुद ही अपने दो दोस्तों के साथ रची थी साजिश, तीन गिरफ्तार

👉

लूट कांड की घटना को पुलिस ने 72 घंटे के अंदर किया खुलासा, खुद ही अपने दो दोस्तों के साथ रची थी साजिश, तीन गिरफ्तार


विप्र.
इमामगंज से प्रभात सोनी की ग्राउंड रिपोर्ट 

इमामगंज (गया) पुलिस अनुमंडल अंतर्गत लुटूआ थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव स्थित डुमरिया पटना स्टेट हाईवे 69 पर दिनांक 10 अक्टूबर दिन मंगलवार को एक बाइक सवार से 1 लाख 20 हजार रुपए लूट मामले का पुलिस ने 72 घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल यह लूट की घटना को अंजाम देने के लिए खुद ही अपने साथियों के साथ लूट की साजिश रची थी। 2 दिन पूर्व इमामगंज थाना क्षेत्र के गेवालगंज गांव निवासी विनोद कुमार से बाइक सवार दो अपराधियों ने 1 लाख 20 हजार रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया था। जब पुलिस गहराई से जांच किया तो अनुसंधान में पता चला कि खुद के द्वारा ही पैसे की लूट की योजना अपने दो साथियों के साथ बनाया था और प्लान के मुताबिक वह एक सुनसान स्थान पर पहुंचा और दो बाइक सवार अपराधी उसे लूट कर फरार हो जाते हैं जिसके बाद लूट की घटना को स्थानीय पुलिस को सूचना दिया गया। जब पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर पाया गया की 2 अपराधी पैसे लूटकर भाग रहे हैं। जब मोबाइल का सीडीआर  निकाला गया तो विनोद कुमार का एक अननोन नंबर पर कई जिससे उसके द्वारा बात किया जा रहा था। जिसके आधार पर जब पूरी जांच की गई तो खुद ही सरगना निकला। वह गांव में समूह का पैसा इकट्ठा करने का काम करता था उसे बैंक में डालते थे। लूट का प्लान बनाने वाला सरगना विनोद कुमार के साथ अपराधी आजम खान और एजाज शाह को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस घटना के संबंध में शुक्रवार को इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिनांक 10 अक्टूबर दिन मंगलवार को समय करीब 13:20 बजे वादी विनोद कुमार पिता विजय चौधरी ग्राम गेवालगंज थाना इमामगंज के द्वारा दूर भाषा के माध्यम से सूचना दिया गया कि लुटूआ थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के पास मुख सड़क पर मोटरसाइकिल सवार दो अपराधकर्मियों के द्वारा वादी के मोटरसाइकिल को ओवरटेक कर रुकवाकर उससे 1लाख 20 हजार रुपए छीन लिए जाने की सूचना दी गई। इसके उपरांत तत्काल घटनास्थल पर जाकर वादी से संपर्क किया गया तथा घटना से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के बाद वादी के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध लुटूआ थाना में प्राथमिक की दर्ज की गई। इसके बाद घटना के कांड का उद्घाटन हेतु अनुसंधान प्रारंभ की गई। अनुसंधान के क्रम में सर्वप्रथम लूट वाले स्थान से आने जाने वाले रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज का अवलोकन किया गया तो वादी के द्वारा बताए गए हुलिया के अनुसार लाल एवं काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों की पहचान की गई परंतु सीसीटीवी के फुटेज में आए फोटो अस्पष्ट रहने के कारण दोनों संदिग्धों की पहचान तत्काल नहीं हो पाई। चुकी वादी गांव से दो महिला समूहों का पैसा लेकर निकले थे। जिसकी जानकारी कुछ ही लोगों को थी। बाद में वादी के मोबाइल नंबर का डीआर एवं इनके मोबाइल हैंडसेट में उपलब्ध कॉल डिटेल का तुलनात्मक अवलोकन किया गया, तब पाया गया कि कुछ कॉल डिटेल किए गए हैं। वहीं घटना के पूर्व से घटना घटित होने तक वादी लगातार कुछ-कुछ समय पर एक अज्ञात मोबाइल नंबर से बात कर रहे हैं जिससे पहले वह कभी बात नहीं किए थे। साथ ही घटना घटित होने के बाद एक बार बात हुई है। वहीं तकनीकी अनुसंधान में आए उक्त तथ्यों से वादी की इस कांडा में संलिप्तता प्राप्त होने लगा। जिसके आधार पर वादी से पुनः जांच में आए साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ किए जाने पर वादी के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता खुद स्वीकार किया। तथा उसने बताया कि स्वंय के ही बने हुए योजना के तहत बाइक सवार दो व्यक्ति जिसमें एक आजम खान पिता ज़ुबैर खान और दूसरा एजाज़ खान पिता मेराज साह दोनों ग्राम बीकोपुर थाना कोठी का रहने वाला है। वही छापेमारी के क्रम में अपराध अभियुक्त आजम खान के पास से घटना में उपयोग किया गया एक मोटरसाइकिल एवं उसके शर्ट के पॉकेट से लूट का 17 सौ रुपया बरामद किया गया है। इसके साथ ही उसके पास से बरामत मोबाइल से रिकॉर्डिंग भी पाया गया है जो वादी एवं आजम खान के बीच घटना से पूर्ण हो रही बातचीत से संबंधित तथा, जिसे दोनों के बीच बन रही योजनाओं  को अंजाम देने की जिक्र हो रहा है। वही श्री अमित कुमार ने बताया कि इस प्रकार से तत्फरतापूर्ण कार्रवाई करते हुए लुटूआ थाना, इमामगंज थाना और कोठी थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ ही तत्कालीन शाखा गया पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के सामूहिक सहयोग से इस घटना का सफल उद्भेदन 72 घंटे के अंदर सफलतापूर्वक करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार की गई है। इसके बाद गिरफ्तार तीनों अभियुक्त को पूछताछ के बाद  जेल भेज दिया गया है‌। इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार झा और लुटूआ थानाध्यक्ष शिवसर्व नारायण मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post