डुमरिया के छोटकी पनकारा गांव में विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौतCRIME

👉

डुमरिया के छोटकी पनकारा गांव में विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौतCRIME

विप्र.संवाददाता

विवाहिता की परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप 

डुमरिया (गया) थाना क्षेत्र के छोटकी पनकारा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों मेें मौत हो गई है। मायके वालों द्वारा ससुराल वालों के ऊपर मार-पिटाई करके गला घोंटकर हत्या करने के आरोप लगाया गया है। वहीं घटना के बाद पहुंची पुलिस मामले की मामले की  छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मगर मेडिकल भेज दिया। वहीं मृतका की पहचान झारखंड के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के घोरीघाट गांव निवासी 22 वर्षीय रंजू कुमारी पिता विशु चौधरी के रूप में हुई है। वहीं घटना के संबंध में मृतका के पीड़ित भाई प्रेम चौधरी ने बताया कि मेरे पिता ने दो साल पूर्व हमारी बहन रंजू कुमारी को डुमरिया थाना क्षेत्र के छोटकी पनकारा गांव निवासी कृष्णा चौधरी के पुत्र कपिल चौधरी से शादी किए थे। शादी में कपिल को दान दहेज देकर काफी अरमान के साथ शादी किए थे। शादी के बाद सब कुछ ठीक चलता रहा। बीच में ससुराल वाले के द्वारा बाइक की डिमांड की गई इसकी बात उसे बाइक की भी डिमांड पूरा कर दिया गया। लेकिन मेरी बहन की बच्चा नहीं हो रही थी। इसको लेकर ससुराल वाले को अक्सर मेरी बहन को मारपीट एवं बांझ होने का प्रताड़ना करते थे। इसकी शिकायत बहन हम लोगों से अक्सर कहा करती थी। इसको लेकर गांव में एक बार बैठक कराकर आपसी सुलह भी कराया गया। फिर भी अक्सर मेरी बहन के साथ मारपीट और प्रताड़ना काम नहीं हुआ। इसी बीच शनिवार की देर रात मेरी बहन अंजू को उसके ससुराल वाले के द्वारा गला घर के हत्या कर दी गई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उसके कोख से बच्चा नहीं होने के कारण मेरी बहन को जानबूझकर गला घोटकर ससुराल वाले के लोग एवं उसके पति के द्वारा हत्या की गई है। जब घटना के बाद हम लोगों ने डुमरिया थाना में ससुराल वाले की ऊपर रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए गए तो हम लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है। और थाना में यह कह कर भगा दिया गया कि जैसे हम कर रहे हैं वैसे ही आवेदन लिखो। इसके बाद उनके कहने पर हम लोगों ने थाना आवेदन दिए है। उन्होंने कहा कि घटना में पुलिस ससुराल वाले को बचाने के लिए लीपा पोती करना चाह रही है। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाया है कि हमारी बहन के साथ जो अन्याय हुआ इसका इंसाफ हमें दिलाया जाए। और आरोपियों को सख़्त कार्रवाई की मांग उन्होंने किया है। वही घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं इस घटना के संदर्भ में डुमरिया थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद मामले की छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद आगे कार्रवाई की जा रही है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post