इमामगंज में वज्रपात की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत, दो महिलाएं हुईं घायल

👉

इमामगंज में वज्रपात की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत, दो महिलाएं हुईं घायल

विप्र.संवाददाता इमामगंज गया। 

भारी बारिश के साथ सोमवार को पकरी-गुरीया गांव में अचानक ठनका गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई है। जबकि दो महिलाएं घायल है। वहीं मृतक बच्ची की पहचान गेंजना गांव निवासी 17 वर्षीय सोनी कुमारी पिता ललन भारती के रूप में किया गया है। वहीं घायल महिला की पहचान गेंजना गांव निवासी सुनीता देवी पति राजू भारती और गुरीया गांव निवासी सीता देवी पति विजय साव के रूप में किया गया है। वहीं घटना के बाद दोनों घायल महिलाओं को इमामगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। चिकित्सक के अनुसार दोनों घायल की स्थिति सामान्य है। बताते चलें कि बच्ची और दोनों महिलाएं पकरी-गुरीया गांव में धान के खेत में घास घास की निकोनी की कार्य कर रहे थे। इसी बीच अचानक वज्रपात की चपेट करने से बच्ची की घटना पर मौत हो गई। जबकि दोनों महिलाओं घायल है। वहीं घटना की बात पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल भेज दिया है। वही दुर्घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहरा मचा हुआ है। और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post