चेकपोस्ट पर कथित पत्रकार के कारण बंद रहा चार घंटा कार्य,लाखों रुपए का राजस्व का हुआ नुकसान

👉

चेकपोस्ट पर कथित पत्रकार के कारण बंद रहा चार घंटा कार्य,लाखों रुपए का राजस्व का हुआ नुकसान


विप्र.
संवाददाता

डोभी (गया) समेकित जांच चौकी सूरजमंडल पर कथित पत्रकार के द्वारा हंगामा करने और होम गार्ड के जवान के साथ धक्का मुक्की करने के कारण सोमवार के शाम चार घंटे तक कार्य बंद रहा।जिससे लाखों रुपए का राजस्व का नुकसान हो गया।इस संदर्भ में चेकपोस्ट पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर आनंद श्रीवास्तव ने बाराचट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है वही घायल होम गार्ड के जवान ब्रजभूषण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचट्टी में इलाज किया गया। बाराचट्टी में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सोमवार के शाम बबिता मिश्रा, धीरज परासर के साथ अन्य लोग चेकपोस्ट पर पहुंचकर वहां कार्य कर रहे ऑपरेटर के साथ बहस करने लगे। जिससे चेकपोस्ट पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। जिसका फायदा असामाजिक तत्व के लोगों ने उठाते हुए बगैर जांच के मालवाहक गाड़ी चेकपोस्ट पार कर गया। चेकपोस्ट का कार्य लगभग चार घंटे तक बंद रहा। सभी ऑपरेटर परेशान होकर स्थानीय थाना को सूचना दिया जिस पर अधिकारी पहुंचे। अधिकारी के सामने लगातार उक्त लोग बहस कर रहे थे। चार घंटे तक चेकपोस्ट पर कार्य को अवरोध करने के बाद ये सभी लोग चले गए। थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया की ऑपरेटर के द्वारा लिखित आवेदन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, राजस्व का नुकसान, असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर ऑपरेटर को धमकाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। ऑपरेटर आनंद श्रीवास्तव ने बताया की उक्त लोग 30 सितंबर को भी चेकपोस्ट पर आकर धमकी देते हुए नाजायज पैसा का मांग किया थे और नही देने पर गलत खबर लोगों के सामने दिखायेंगे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post