बजरंग दल के शौर्य जागरण यात्रा में शामिल हुए हजारों लोग

👉

बजरंग दल के शौर्य जागरण यात्रा में शामिल हुए हजारों लोग


विप्र.
संवाददाता

कौआकोल (नवादा) विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के सौजन्य से निकाली जा रही गुरु गोविंद सिंह शौर्य जागरण यात्रा बुधवार को कौआकोल में निकाली गई।जहां पकरीबरावां से चलकर आ रहे यात्रा में शामिल लोगों का कदहर नहर मोड़ स्थित कौआकोल की सीमा पर भव्य स्वागत किया गया।इसके बाद कदहर मोड़ से शौर्य यात्रा में हजारों लोगों ने हिस्सा लेकर पाली,बड़राजी,गोला बाजार से सरौनी होते हुए जोगाचक,कौआकोल बाजार बिझो,रानीबाजार आदि स्थानों से होते हुए जोरावरडीह के रास्ते भलुआही होते हुए रोह की ओर निकल गए। शौर्य यात्रा में शामिल लोगों ने कहा कि मिशनरियों से बचाव के लिए हम सभी सनातन परिवार को विहिप एवं बजरंग दल के बैनर तले जुड़ने की आवश्यकता है। शौर्य यात्रा के माध्यम से बताया गया कि यह यात्रा धर्म,समाज व राष्ट्र की विदेशी आक्रमणकारियों से रक्षा करने वाले,सैकड़ों वर्षों की दासता और अत्याचार से मां भारती को मुक्त करने वाले,भारत की गौरवशाली परंपरा की रक्षा करने वाले,वीर योद्धाओं एवं वीर क्रांतिकारी,मां भारती व उसकी सीमाओं की रक्षा करने वाले सेना के वीर जवानों के अमर प्रधान और शौर्य गाथा की यह शौर्य जागरण यात्रा है। 

यात्रा का उद्देश्य प्रत्येक इलाकों में स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के साथ उन सभी महापुरुषों के बारे में जन जागरण करना है। शौर्य यात्रा में दर्जनों साधु संतों के अलावे बजरंग दल एवं विहिप के कार्यकर्ता मुकेश कुमार,राजीव कुमार,संजय यादव,राहुल शुक्ला,सूरज कुमार,देवेंद्र शास्त्री,योगी त्यागनाथ समेत हजारों लोग शामिल थें। जुलूस को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त थी। सदर एसडीओ अखिलेश कुमार,पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी,कौआकोल सीओ अंजली कुमारी,बीडीओ सुनील कुमार चाँद,थानाध्यक्ष राजेश कुमार,एसआई कुमार गौरव,मोहम्मद फरमानुल्लाह,दीप नारायण प्रसाद समेत एसएसबी के जवान व अन्य पुलिस पदाधिकारी शौर्य यात्रा को सफल बनाने में विधि व्यवस्था को लेकर सक्रिय रहें।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post