20 महिलाएं का हुआ बंध्याकरण ऑपरेशन - Bandhyakaran

👉

20 महिलाएं का हुआ बंध्याकरण ऑपरेशन - Bandhyakaran

रजौली से ऋषभ कुमार की रिपोर्ट 


जौली (नवादा) जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा के तहत सोमवार कि देर रात्रि में अनुमंडलिय अस्पताल रजौली में बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें अनुमंडलिए अस्पताल में आयोजित शिविर में चिकित्सक राजकिशोर प्रसाद ने 20 महिलाओं का बंध्याकरण का ओपरेशन किया। आपरेशन के उपरांत सभी को आवश्यक दवा उपलब्ध कराई गई। चिकित्सक ने कहा कि नियंत्रण के लिए गर्भ निरोध के अस्थायी साधन कापर टी,कंडोम,अंतरा सूई,छाया, माला एन को अपनाकर दो बच्चों के बीच अंतराल आसानी से रखा जा सकता है। दो बच्चों के बाद पुरुष नसबंदी अथवा महिला बंध्याकरण द्वारा स्थायी समाधान पाया जा सकता है। गर्भवती महिला व शिशुओं के स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित विकल्प है।इससे प्रसव के दौरान होने वाली मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी लाना सम्भव हो सका है।

जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिला को पोषण के लिए आर्थिक सहायता भी दी जा रही है।ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को 1400 रुपए व शहरी इलाके की महिलाओं को एक हजार रुपये दिए जाते हैं। प्रसव के तुरंत बाद परिवार नियोजन का स्थायी साधन अपनाने पर प्रसूति को दो हजार व प्रसव के एक सप्ताह बाद नियोजन कराने पर तीन हजार रुपये देने का प्रविधान है।इस मौके पर कई चिकित्सक जीएनएम और एएनएम समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post