10 माह के शिशु अपहरण मामले का पुलिस ने किया पर्दाफाश, तांत्रिक सहित पांच गिरफ्तारtantrik

👉

10 माह के शिशु अपहरण मामले का पुलिस ने किया पर्दाफाश, तांत्रिक सहित पांच गिरफ्तारtantrik


विप्र.

- गिद्धौर के रतनपुर से शिशु का हुआ था अपहरण

- एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

विप्र संवाददाता, (जमुई) 10 माह के शिशु अपहरण मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। शिशु को बरामद करने के साथ ही पुलिस ने अपहर्ता तांत्रिक सहित पांच लोगों को किया गिरफ्तार भी किया है। गिरफ्तार लोगों में झारखंड प्रदेश के रांची जिला अंतर्गत नेउरी गांव निवासी तांत्रिक भूषण मिस्त्री, बिहार मुजफ्फरपुर जिला के सरैया थाना अंतर्गत चकबाजो निवासी दरोगा ठाकुर, खुशबू कुमारी, वैशाली जिला के महुआ थाना अंतर्गत सूरतपुर निवासी अमोद ठाकुर तथा उसकी पत्नी गायत्री ठाकुर शामिल हैं। गुरुवार को उक्त जानकारी एसडीपीओ सतीश सुमन ने प्रेसवार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी विकास विश्वकर्मा ने बीते 16 सितंबर को अपने 10 माह के बच्चे के  अपहरण का केस गिद्धौर थाना में दर्ज कराया था। घटना की संवेदनशीलता के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक डा. शोर्य सुमन एसआईटी टीम का गठन कर समय पर मामले का खुलासा एवं शिशु की सकुशल बरामदगी का निर्देश दिया गया। घटना के अनुसंधान में टीम ने तकनीकी सूचना के आधार पर मुख्य अभियुक्त तांत्रिक भूषण मिस्त्री को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर अपहृत शिशु को बरामद करते हुए उसे कब्जे में रखने वाले अमोद ठाकुर और उसकी पत्नी गायत्री ठाकुर तथा घटना में प्रत्यक्ष रूप से सम्मिलित परिवार के दरोगा ठाकुर और खुसबू कुमारी को गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा एक मासूम शिशु के प्रति संवेदनशीलता त्वरित अनुसंधान क्षमता का उदाहरण है। उन्होंने लोगों से सामाजिक अंधविश्वास एवं कुरीतियों से दूर रहने की अपील की। एसआईटी टीम में गिद्धौर थानाध्यक्ष ब्रज भूषण सिंह, पुअनि. नीरज कुमार, प्रपुअनि. अनुज कुमार, सहायक अवर निरीक्षक उमेश कुमार, महिला सिपाही नीलू कुमारी एवं डीआईयू की टीम शामिल थी।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post