जीविका के द्वारा वार्षिक आम सभा किया गया - Varshik Sabha!

👉

जीविका के द्वारा वार्षिक आम सभा किया गया - Varshik Sabha!


काशीचक (नवादा)
चंडीनोमा गांव स्थित इंटर विद्यालय में बुधवार को प्रकृति जीविका महिला विकास स्वाबलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के द्वारा वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सौरभ कुमार बचो तथा प्रखंड परियोजना प्रबंधक अभिषेक कुमार चौहान प्रभारी विभूति नारायण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया

 कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष 2021- 2022 के प्राप्त उपलब्धि उपलब्धियां और आगामी कार्य योजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया समिति से कुल 6220 सदस्य जुड़े हुए हैं । जिसमे 486 समूहों का खोला गया तथा 466 समूहों को ऋण प्राप्त कराया गया है । ऋण प्राप्त कर महिलाएं अपनी-अपनी जरूरत को पूरा कर रहे है सभी 3212 सरसों का बीमा किया गया तथा 2351 सदस्यों ने श्री विधि से धान की खेती तथा 1313 किचन गार्डन 180 सदस्य मुर्गी पालन एवं 480 सदस्य बकरी पालन तथा 14 सदस्य मछली पालन से जुड़ी है समिति से जुड़े हुए 4651 सदस्य के पास शौचालय है और उसका उपयोग किया जा रहा है इस समिति के अंतर्गत चार उत्पादक समूह का संचालन किया जा रहा है जिसमें प्रथम मछली उत्पादक सामू हा दूसरा मुर्गी उत्पादक समूह तीसरा मीरा उत्पादक समूह चौथा ग्रामीण बाजार है समिति ने आगे के कार्यों की रूपरेखा भी तैयार कर लिया है  अध्यक्ष रीना कुमारी के द्वारा समिति के उपलब्धियां पर चर्चा एवं वित्तीय अध्याय का बुरा को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।आमसभा में अलग अलग पंचायतों से आईं विभिन्न समूहों से जुड़ी जीविका दीदियों ने वार्षिक आय व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। सामुदायिक साधनसेवी के रूप में अच्छा कार्य करने के लिए परियोजना प्रबंधक के द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रभारी प्राचार्य विनय कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त कर जीविका दीदीयों के कार्यों की सराहना की। मौके पर करुण कुमार , जगदीश कुमार नीलू कुमारी , सुनीता देवी, फूल कुमारी, सुधा देवी, माधुरी कुमारी, पुष्पा देवी ,नगीना देवी, संगीता देवी ,बेबी देवी,वीरेंद्र कुमार सनी कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post