पोषण मेला के सहारे कुपोषण मिटाने का संदेश - Malnutrition

👉

पोषण मेला के सहारे कुपोषण मिटाने का संदेश - Malnutrition

विप्र संवाददाता 


नरहट (नवादा)
बाल विकास परियोजना की नरहट इकाई के सौजन्य से बुधवार को जमुआरा  ग्राम पंचायत के बरौली ग्राम में तथा नरहट के ही के पुण्थर ग्राम पंचायत के  करमा गांव में पोषण मेले का आयोजन कर कुपोषण मिटाने का संदेश दिया गया ।नरहट बाल विकास परियोजना के महिला पर्यवेक्षिका माधवी कुमारी तथा पूनम कुमारी की देखरेख में आयोजित पोषण मेले में उपस्थित महिलाओं तथा बच्चों को भोजन तथा अनाज के पोषक तत्वों की जानकारी देते हुए मोटा अनाज के सेवन पर बल दिया गया ।महिला पर्यवेक्षिका माधवी कुमारी ने बताया कि कुपोषण समाज का कोढ है। इसे खत्म करने के लिए समाज के हर लोगों को सजग बनकर काम करने की जरूरत है ।उन्होंने कहा कि बाल विकास परियोजना बच्चों तथा गर्भवती माता में कुपोषण मिटाने के लिए कृत संकल्प है ।जिसके तहत पोषण माह के अवसर पर पोषण मेले का आयोजन किया गया है ।पोषण मेला ग्रामीणों के बीच कुपोषण की खात्मे का संदेश दे रही है ।ताकि आप लोग जानकारी प्राप्त कर कुपोषण मिटाने के लिए समाज में जागरूक बनकर काम करें ।उन्होंने कहा कि 28 सितंबर को बाल विकास परियोजना नरहट के परिसर में प्रखंड स्तरीय पोषण मेला का आयोजन किया जाएगा ।जिसमें प्रखंड के विभिन्न ग्राम पंचायत में कार्यरत सेविकाओं द्वारा पोषण मेले में हिस्सा लेकर कुपोषण भागने के तरकीबों की जानकारी प्राप्त कर आम नागरिकों को देने के लिए संकल्प लेंगे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post