आज होगा सीतामढ़ी में सुभासपा की महारैली, राजवंशी समाज के लोग होंगे इकट्ठा

👉

आज होगा सीतामढ़ी में सुभासपा की महारैली, राजवंशी समाज के लोग होंगे इकट्ठा


विप्र.संवाददाता,मेसकौर (नवादा)

1857 के क्रांति में रजवार समाज के योद्धाओ को सम्मान दिलाने के लिए सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जिले के मेसकौर प्रखंड अंतर्गत सीतामढ़ी में आज महारैली करेंगे। पूरे बिहार सहित देश के कोने-कोने से रजवार होंगे इकट्ठा

आज यानी रविवार को को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर 1857 के क्रांति में रजवार समाज से शहीद हुए तीन वीर सपूतों को सम्मान दिलाने के लिए  सीतामढ़ी के मैदान में महारैली का आयोजन करेंगे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पार्टी के कर्जकर्ताओं ने पूरी तैयारी कर ली है। समाज से भी उपेंद्र राजवंशी ने बताया  कि 1857 में रजवार समाज के तीन महापुरुषों ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ते-लड़ते वीरता को प्राप्त कर लिया।लेकिन आज तक उन तीनों पुरुषों को सम्मान नहीं मिला। हम सभी सीतामढ़ी से रजवार समाज अपने अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे। सीतामढ़ी में 1857 के तीन वीर सपूत जवाहर रजवार ,फतेह रजवार एवं इतवारी रजवार के मूर्ति का निर्माण लगभग 10 वर्ष पहले ही करवा दिया गया है। लेकिन आज तक मूर्ति का अनावरण नहीं हो सका। हम रजवार समाज के लोग चाहते हैं की मूर्ति का अनावरण कोई बड़े स्तर के नेता करें। एवं हमारे समाज के तीनों व्यक्तियों को राजकीय और राष्ट्रीय सम्मान मिले।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post