भाजपा के खिलाफ जेडीयू कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस, जमकर किनारे बाजी

👉

भाजपा के खिलाफ जेडीयू कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस, जमकर किनारे बाजी


विप्र.संवाददाता,अकबरपुर (नवादा)

जदयू के पोल खोल अभियान के तहत शनिवार को अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय में जदयू प्रखंड अध्यक्ष रंजीत  पटेल  के नेतृत्व में भाजपा के जातीय गणना के विरोध के रवैया को पर्दाफाश को लेकर मशाल जुलूस निकाला गया। मशाल जुलूस जदयू कार्यालय से निकालकर पुर अकबरपुर बाजार का भ्रमण करते हुए प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित अंबेडकर प्रतिमा के नजदीक जाकर संपन्न हुआ। मशाल जुलूस में शामिल पार्टी कार्यकर्ता हाथों में मशाल लेकर भाजपा विरोधी नारे लगा रहे थे।

इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष रंजीत पटेल ने कहा कि बीजेपी दलित और पिछड़ों की विरोधी सरकार है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की ओर से कराई जा रहे जातीय गणना व आर्थिक सर्वे को रोकने के लिए भाजपा ने काफी प्रयास किया लेकिन बीजेपी बिहार में जातीय गणना नहीं रोक पाई। जेडीयू के प्रदेश महासचिव व स्थानीय जिला परिषद सदस्य राजकिशोर प्रसाद दांगी ने कहा कि भाजपा की साजिश को बेनकाब करने के लिए मशाल जुलूस के माध्यम से जनता के बीच भाजपा के कथनी कुछ और करनी कुछ का संदेश पहुंचाया जा रहा है। वहीं इस मौके पर मसाल जुलूस को सफल बनाने के लिए जेडीयू जिला अध्यक्ष सलमान रागीव मुन्ना भी शामिल हुए। मसाल जुलूस में सामाजिक कार्यकर्ता ललन सिंह, रंजीत पटेल, राज किशोर प्रसाद दांगी , मो कासिम उर्फ नन्हू मियां ,बाल्मीकि प्रसाद, अशोक राम ,सूरज देवराम ,विपिन दांगी ,गयाराम, राजेंद्र राम ,मनु यादव ,मोहम्मद मोनम, मोहम्मद फैज, मो शाहबाज आलम ,नरेश मालाकार ,मोहम्मद कासिम, सरवन राम ,संजय पंडित, संदीप कुमार, प्रमोद यादव ,दिनेश सिंह, आदि बड़ी संख्या में डाल से जुड़े लोग शामिल थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post