बड़ा भाई कुशवाहा है तो छोटा भाई दांगी - अभय कुशवाहा | Statements

👉

बड़ा भाई कुशवाहा है तो छोटा भाई दांगी - अभय कुशवाहा | Statements

विप्र संवाददाता गुरारू गया.


शनिवार को गुरारू प्रखंड के मंझार  हाई स्कूल में दांगी कुशवाहा एकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन वीरेंद्र कुमार दांगी एवं पूर्व विधायक अभय कुशवाहा ने फीता काटकर किया। इस सम्मेलन में गया जिला के कई प्रखंड के कुशवाहा दांगी समाज के लोग अपनी प्रतिनिधित्व के लिए पहुंचे। पूर्व विधायक सह जदयू के जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा ने कुशवाहा दांगी भाइयों को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग एक ही वंशज के परिवार हैं। बड़ा भाई कुशवाहा है तो छोटा भाई दांगी है। आज हम लोग को राजनीतिक हक को हासिल करने के लिए एक होने की जरूरत है। वरना हम लोग मायावती की तरह हो जाएंगे। अभय कुशवाहा ने कहा कि जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक संगठन को मजबुत करने के लिये जल्द ही कार्यक्रम चलाएंगे। कुशवाहा दांगी एकता मंच को जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक मजबूती प्रदान करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के जदयू के नेता वीरेंद्र दांगी ने कहा कि हम एक हैं और एक ही रहेंगे। 

बिहार के मुख्यमंत्री और सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करेंगे। वही  नेता पुष्पेंद्र कुमार पुष्प ने कहा कि आज नीतीश कुमार का देन है कि हम लोग पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर तक अपनी प्रतिनिधित्व दे रहे हैं। कुंडल वर्मा ने कहा कि पगड़ी बांध के जो हमारे समाज को बिगड़ने की कोशिश कर रहे हैं, वैसे चापलूसों से बचने की जरूरत है। उनका वही हाल होगा जो उत्तर प्रदेश में केशव प्रसाद मौर्य का हुआ है। कार्यक्रम में डॉ निभा कुमारी, मंजू कुशवाहा, पूनम कुशवाहा, दिलीप कुशवाहा, उदय कुमार सिंह, सतेंद्र पाली, रविंद्र कुमार वर्मा, प्रवीण कुमार सहित बड़ी संख्या में दांगी कुशवाहा समाज के लोग मौजूद रहे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post