श्री गोपाल जी मंदिर ठाकुरबाड़ी में धूमधाम से मनाई गई बाबा गणिनाथ की 63 वीं जयंती

👉

श्री गोपाल जी मंदिर ठाकुरबाड़ी में धूमधाम से मनाई गई बाबा गणिनाथ की 63 वीं जयंती

विप्र संवाददाता इमामगंज गया.


नगर पंचायत अंतर्गत रानीगंज हॉट बाजार स्थित श्री गोपाल जी मंदिर ठाकुरबाड़ी परिसर में रविवार को अखिल भारतीय मध्यदेशीय हलवाई वैश्य समाज के द्वारा महात्मा गणिनाथ की 63वीं जयंती धूमधाम से बनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन और औरंगाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुशील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि महात्मा गणिनाथ जी वैसे हलवाई समाज के कुल देवता माने जाते है। उनका पूजा अर्चना करने से हर प्रकार की कष्ट दूर होती है। गणिनाथ बाबा का पूजा अर्चना करने से समाज में आपसी प्रेम बढ़ता है और आस्था भी मजबूत होती है। इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार को आड़े हाथ लेते  हुए तंज कसा की बिहार के सूबे के अंदर अपराध चरम पर हो गई है। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन बनाकर लोगों को ठगने चले कि हम देश को एकजुट कर रहे है। 

बिहार के अंदर किसी तरह का पूजा अर्चना को लेकर लाइसेंस लेना अनिवार्य किया गया है। सहित अन्य बाते उन्होंने कही। वही पूर्व मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने कहा कि आज मध्यदेशीय हलवाई वैश्य समाज संगठित होकर कई कार्यक्रम मौजूद कर रहे है। इस प्रकार से संगठित रहकर शिक्षा के साथ-साथ राजनीतिक क्षेत्र में भी आगे बढ़ाने की बात कही। उन्होंने मंदिर परिसर के अंदर चारदीवारी की मांग मंदिर के अध्यक्ष संतोष कुमार सौंडिक के द्वारा किए जाने पर उन्होंने कहा कि मैं अधिकारियों से बात कर चारदिवारी बनाने का प्रयाश करेंगे। इस कार्यक्रम के पूर्व मध्यदेशीय हलवाई वैश्य समाज के बच्चों ने एक से एक संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया। किस दौरान समाज के भागीदारी के बारे में वक्ताओं ने अपनी अपनी राय रखी। मौके पर वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, श्याम सुंदर प्रसाद गुप्ता, पंकज गुप्ता, परमानंद गुप्ता, सुदर्शन प्रसाद गुप्ता, बालकृष्ण गुप्ता, अनिल प्रसाद गुप्ता, संजीव कुमार गुप्ता सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे. वही प्रखंड के ज्ञान भारती +2 उच्च विद्यालय पकरी- गुरिया जगलाल नगर, इमामगंज के प्रांगण में स्थित स्वतंत्रता सेनानी, मगध के लाल जगलाल महतो के प्रतिमा पर पूर्व मंत्री डॉक्टर संतोष कुमार सुमन ने पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि सभा का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित भी  किया।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post