चिरैया में एसएसबी जवान की गोली मारकर हत्या

👉

चिरैया में एसएसबी जवान की गोली मारकर हत्या





- बाइक सवार बदमाशों ने चिरैया के नयका टोला के पास पटना से घोड़ासहन के बगहा लौटने के दौरान मधुबनी में पदस्थापित एसएसबी जवान को मारी गोली

- बगहा के वार्ड संख्या-15 के निवासी जगदीश प्रसाद का पुत्र था धर्मेंद्र कुमार, घटना के बाद इलाके में दहशत, पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चल रही बदमाशों की खोज


विप्र. संवाददाता,मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : पूर्वी चंपारण में बेखौफ हो चुके बदमाशों ने बुधवार की देर रात मधुबनी में पदस्थापित सशस्त्र सीमा बल के जवान जिले के घोड़ासहन थानाक्षेत्र के बगहा निवासी जगदीश प्रसाद के पुत्र धर्मेंद्र कुमार (39) की गोली मार हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी है। लोगों में दहशत है। एसएसबी जवान को गोली मारे जाने की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस को टीम को तत्काल दौड़ाया। पुलिस की टीम ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

बताया गया है कि घोड़ासहन के बगहा गांव के वार्ड संख्या-15 निवासी जगदीश प्रसाद के पुत्र धर्मेंद्र कुमार राजधानी पटना स्थित एक निजी अस्पताल से अपनी मां का इलाज कराकर लौट रहे थे। बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर इंटरिसिटी एक्सप्रेस से उतरने के बाद स्टेशन के बाइक स्टैंड से बाइक ली। बाइक से ही मां और छोटे भाई मनोज कुमार के साथ देर रात में ही घर के लिए निकल पड़े। इस बीच चिरैया थानाक्षेत्र के नयका टोला हनुमान मंदिर के पास पहले से घात लगाए बाइक सवार चार बदमाशों ने करीब 12:30 बजे के बाद लूट की नीयत से गोली चला दी। गोली जवान के बाएं बांह में लगी। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई। पुलिस बदमाशों की खोज में छापेमारी कर रही है। घटना के बाद जवान के गांव में कोहराम मचा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाशों की खोज की जा रही है। शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post