दरभंगा के तिलकेश्वर ओपी क्षेत्र में नाव पलटने से पांच की मौत

👉

दरभंगा के तिलकेश्वर ओपी क्षेत्र में नाव पलटने से पांच की मौत



विप्र.संवाददाता,कुशेश्वरस्थान (दरभंगा) : दरभंगा जिले के तिलकेश्वर ओपी क्षेत्र में बुधवार की शाम करीब चार बजे नाव पलट जाने से पांच की मौत हो गई। मृतकों में एक किशोरी, दो बालिका व तीन महिलाएं शामिल हैं। जबकि नाव पर सवार नाविक समेत छह अन्य लोग तैरकर बाहर निकल गए। जानकारी के अनुसार, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के गढ़ैयपुर से एक निजी नाव पर सवार 11 लोग चौर होकर कुशेश्वरस्थान के झझरा हाट जा रहे थे। चौर में कमला व जीवछ नदी का पानी फैला हुआ है। इस बीच तेज आंधी आई और नाव पलट गई। सूचना पर पहुंचे स्थानीय गोताखोरों ने पांच लोगों को बाहर निकाला। सभी की मौत हो चुकी थी। इनकी पहचान महिसौठ पंचायत के गढ़ैयपुर के स्व. महावीर यादव की पत्नी जगतारण देवी (60), रामप्रसाद मुखिया की पत्नी मीना देवी (60),राजकिशोर यादव की पुत्री सोनाली कुमारी (15), रामशंकर यादव की पुत्री कल्पना कुमारी (12), बालेश्वर राम की पुत्री सोनिया कुमारी (12) के रूप में हुई है। बताते हैं कि चौर में करीब पांच फीट पानी जमा है। नाव पलटने के बाद ये लोग अंदर से निकल नहीं पाए, इस वजह से मौत हो गई। जिलाधिकारी राजीव रौशन ने बताया कि पांच शव को स्थानीय गोताखोर की मदद से बरामद कर लिया गया है। सभी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद आपदा मद से सहायता दी जाएगी।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post