सिरदला के सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं में मनाया गया शिक्षक दिवस - Shikshak Diwas

👉

सिरदला के सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं में मनाया गया शिक्षक दिवस - Shikshak Diwas


विप्र संवाददाता, सिरदला (नवादा)
प्रखंड में मंगलवार को देश के प्रथम उप राष्ट्रपति डॉ सरपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तैलीय चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर उनकी जयंती मनाई गई। वहीं कई शिक्षण संस्थाओं में शिक्षक व छात्र छात्राओं ने मिलकर केक काटकर जयंती मनाई गई। कुछ शिक्षण संस्थाओं में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्र छत्राओं द्वारा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया।सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के प्रधानाध्यापक के द्वारा छात्र एवं छात्राओं को लग्न एवं अथक मेहनत करके डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। उनकी छाया चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर शिक्षक एवं छात्र छात्राओं द्वारा उनकी पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया ।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post