कौआकोल में प्रखंड मुख्यालय पर सरपंच पंच ने धारना दिया - Sarpanch ka Dharna

👉

कौआकोल में प्रखंड मुख्यालय पर सरपंच पंच ने धारना दिया - Sarpanch ka Dharna

विप्र-संवाददाता


कौआकोल (नवादा)
मंगलवार को कौआकोल में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धारन दिया गया। बैठक की अध्यक्षता पाण्डेय गंगौट पंचायत के सरपंच सह कौआकोल पंच सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष अराफात आलम ने किया। धारना में अपनी 11 सूत्री मांगों के समर्थन में  प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए पंच सरपंच संघ के मीडिया प्रभारी संगीता सिन्हा ने बताया कि राज्य की महागठबंधन की सरकार द्वारा पंच तथा सरपंचों को लगातार प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है। इनके अधिकार एवं कार्य क्षेत्र का हनन करने का काम किया जा रहा।  

इन्हीं सब को लेकर प्रदेश  सरकार को इसी धरना के माध्यम से सचेत करने का काम किया जाएगा कि अगर प्रदेश की सरकार पंच-सरपंच के हित में काम नहीं करेंगी और इन्हें प्रताड़ित करने का काम करेगी तो प्रदेश के पंच सरपंच भी इसका मुंहतोड़ जबाव देने से बाज नहीं करेंगी। मौके पर।  सरपंच मुन्नी देवी सरपंच प्रतिनिधि शैलेश कुमार आर्य  गोपाल रजक,  संजय पासवान, राधा देवी, योगेन्द्र प्रसाद यादव, सुनील प्रसाद यादव, सुरेश साव अर्जुन साव आदि मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post