जयंती पर याद किए गए राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर, सभा में उनके दिवंगत पुत्र को दी गई श्रद्धांजलि

👉

जयंती पर याद किए गए राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर, सभा में उनके दिवंगत पुत्र को दी गई श्रद्धांजलि


विप्र.संवाददाता बेलागंज गया

शनिवार को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 116 वीं जयंती बेलागंज के अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र संघ के बैनर तले समारोह पूर्वक मनाया गया। राष्ट्रकवि के जयंती पर अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रकवि दिनकर के तैलचित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। पूर्ववर्ती छात्र संघ सदस्य डॉ उज्वल कुमार ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रकवि दिनकर के रचित कविताओं को माध्यमिक से लेकर उच्च शिक्षा पाठ्यक्रमों में शामिल करने की आवश्यकता है। उन कविताओं में कई जटिल समस्याओं का समाधान भी है। उनकी रचनाएं आमलोगों को मार्गदर्शन और हिम्मत हारे हुए को आत्मबल प्रदान करती है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि किसान परिवार मे जन्मे दिनकर का जीवन काफी संघर्षों भरा रहा। उन्होंने देश कि आजादी की लड़ाई से लेकर भारतीय लोकतंत्र को सही दिशा दिखाने में अहम भूमिका निभाई थी। राज्यसभा सदस्य होने के बावजूद उन्होंने सत्ता के गलियारों में भी तटस्थता से अपनी बातों बेबाकी से रखते थे। कार्यक्रम के दौरान विगत शुक्रवार को हुए उनके छोटे पुत्र कामेश्वर सिंह के निधन पर लोगों ने शोक जताते हुए दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मौके शिक्षक विभा कुमारी, संगीता कुमारी, सौरभ कुमार, सुरेंद्र चौधरी, रविशंकर कुमार सहित कई शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post