मूर्ति विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत

👉

मूर्ति विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत


विप्र. संवाददाता,रहूई थाना क्षेत्र अंतर्गत सोसन्दी गांव में मंगलवार की सुबह गौरा-गौरी विसर्जन करने गई दो बच्चियों की मौत तालाब में डूबने से हो गई। जानकारी के अनुसार पांच बच्चियां गौरा-गौरी विसर्जन करने गई थी। पांच बच्चियों में से तीन बच्चियों को ग्रामीणों के द्वारा तालाब से बाहर निकाल लिया गया। जबकि दो बच्चियों की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतकों में शेखपुरा जिला के फिरंगी बीघा गांव निवासी लंबू बिन्द की (08) वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी एवं सोसन्दी गांव निवासी जय गोविंद जमादार की (10) वर्षीय पुत्री जुली कुमारी है। दोनों बच्चियां आपस में मौसेरी बहन है।

ग्रामीण महेश यादव ने बताया कि तीज पूजा समाप्त होने के बाद गांव के बच्चे गौरा-गौरी विसर्जन को लेकर नदी किनारे तालाब में गए हुए थे। जहां गहरी खाई में जाने के कारण एक-एक कर सभी बच्चियां पानी में डूबने लगी। आसपास के लोग जुटे और सभी को तालाब से बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार तालाब के पास खेत पटवन कर रहे एक किसान की नजर तालाब में डूबते बच्चियों पर पड़ी, इसके उपरांत उसने शोर मचाना शुरू किया। 

घटना के बाद  पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। परिवार वालों का चित्कार गांव में गूंज रहा है।

रहूई थाना अध्यक्ष नंदन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।



हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post