मॉक डील के माध्यम से छात्रों को अगलगी से बचाव हेतु दिया गया विस्तृत रूप से जानकारी - Mock Drill

👉

मॉक डील के माध्यम से छात्रों को अगलगी से बचाव हेतु दिया गया विस्तृत रूप से जानकारी - Mock Drill

विप्र संवाददाता गया


बिहार अग्निशमन सेवा के नेतृत्व में अग्नि सुरक्षा जन जागरूकता अभियान के तहत मध्य विधालय बैजू बिगाह श्रीनगर  बोधगया में मौक डील कर छत्र छात्राओं को जगरूप करने का प्रयास किया गया बुधवार को बोधगया प्रखंड क्षेत्र मध्य विधालय बैजू बिगहा के छात्रों को बोधगया बोधगया फायर ब्रिगेड अधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में मौक डील के तहत आग से सुरक्षा के संबध में विस्तृत जानकारी दी गई ताकि अगर भविष्य में अग्लगी की घटना तो अपना व आस पास के लोगो बचाव किया जा सके साथ ही फायर ब्रिगेड के अधिकारियों द्वारा लगातार नुक्कड़ नाटक, मौक डील, पैंपलेट, अगलगी के प्रयोग के माध्यम से गांव, शहर, होटल, विद्यालय, मॉल जा जा कर लोगो को जगरूप कराने का प्रयास किया जा रहा है  ताकि आग लगी से जान माल की छती होती है उसे बचा जा सके 

ईश अभियान के तहत फायर ब्रिगेड सिपाही सोनू कुमार, जयप्रकाश रॉय, गोपाल राम हवलदार उपेंद्र सिंह लोगो को जगरूप करने का प्रयास किया।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post