चाय बनाने के दौरान गैस लिकेज से घर में लगी आग , लाखो का नुकसान - Aag

👉

चाय बनाने के दौरान गैस लिकेज से घर में लगी आग , लाखो का नुकसान - Aag

विप्र संवाददाता बाराचट्टी गया।


प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मायापुर के  निवासी अनिल यादव के घर में बुधवार की सुबह करीब 8 बजे चाय बनाने के दौरान गैस लीकेज से आग लग गई देखते हीं देखते पूरे घर को आग ने अपनी आगोश में ले लिया। आग लगने की खबर लगते ही बड़ी संख्या में लोग जुट गए तथा आग पर अंकुश लगाने का प्रयास करने लगे सूचना मिलते ही थाना से दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची लेकिन फिर भी आग पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका तत्पश्चात शेरघाटी से बड़ी दमकल गाड़ियां मंगवानी पड़ी तब जाकर घंटो मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया इस संबंध में संवाददाता से विस्तृत जानकारी देते हुए अनिल यादव ने बताया कि कनेक्शन लेने के बाद से पहली बार गैस पर मेरा पुत्र नीतीश चाय बनाने के लिए जैसे ही गैस चूल्हा जलाया धधक कर पूरा जलने लगा आज इतना तेजी से पकड़ लिया कि किसी तरह की से जान बचाकर घर से बाहर निकले। उन्होंने बताया कि देखते हीं देखते पूरे मकान में आग फैल गया जिससे घर में रखे लगभग सारे सामान जलकर राख हो गया घटना से लगभग 4 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।
Previous Post Next Post