बाजार से लापता नवयुवक का शव* *दस दिनों के बाद कुआं से हुआ बरामद - Lapta

👉

बाजार से लापता नवयुवक का शव* *दस दिनों के बाद कुआं से हुआ बरामद - Lapta


बीते 19 सितंबर को दो मित्र घर से* *बुलाकर ले गया था  मेसकौर* *बाजार ,जहां से गौतम* *हुआ था लापता* 

*21 सितंबर को मेसकौर थाना में दो* *लोगों पर अपहरण के आरोप में* *प्राथमिक* 

*रजौली एसडीपीओ ने कहा जब तक* *आरोपी को पकड़ेंगे नहीं तब* *तक मेसकौर छोड़ेंगे नहीं* 

*विप्र।संवाददाता* 

मेसकौर (नवादा) मेसकौर थाना क्षेत्र के कौआबारी बधार से कुआं में एक नवयुवक का शव बरामद हुआ है।गुरुवार को दोपहर बाद कौआबारी बधार में पशु चराने गए पशुपालकों का नजर कुआं पर पड़ा तो कुआं में एक लड़के का शव तैरता हुआ नजर आया। पशु चरवाहा ने शोर किया तो देखते ही देखते लोग एकत्रित  हो गये। कुएं में तैर रहे शव की पहचान मेसकौर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी संजय कुमार के 14 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में हुई है। गौतम के दो मित्र ने बिते 19 सितंबर को घर से बुलाकर बाइक पर बैठाकर मेसकौर बाजार ल गया था।जहां से गौतम लौट कर घर वापस नहींं आया।गुरुवार को देर शाम गौतम की शव कुएं में मिली।शव की सुचना मिलते ही मां सहित पुरे घर वालों को रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है। गांव के लोग भी अचरज है। गौतम अपने माता-पिता के तीन संतान में सबसे बड़े पुत्र थे। गौतम के माता-पिता ने दोनों दोस्तों को बुलाकर अपने पुत्र के बारे में पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि बाजार में हम छोड़ दिए थे। बाजार के बाद कहां गया मुझे अता पता नहीं है। दो दिनों तक इधर-उधर खोजबीन करने के बाद मृतक के सौजनों ने 21 सितंबर को मेसकौर थाने में दो लोगों पर अपहरण का केस दर्ज करवाया। इधर सुचना मिलते ही रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार ने मेसकौर ,सिरदला, पन्नाडाबर, सीतामढ़ी एवं नरहट थाना के साथ घटनास्थल पर पहुंचे गए। पंचनामे के बाद शव को बरामद कर लिया गया है।


 *क्या कहते* *हैं,अधिकारी* 


घटनास्थल पर पहुंचे रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि 19 सितंबर को दो लोगों ने गौतम को घर से बुलाकर बाइक से बैठाकर ले गया। जब से मृतक लापता था। 21 सितंबर को मामले को लेकर मेसकौर थाना में प्राथमिक की गई। जब से लगातार प्रतिदिन मै स्वयं  मेसकौर थाना पहुंचकर जांच पड़ताल  कर रहा था। कई सीसीटीवी फुटेज निकाले। जिसमें जिसमें गौतम को बाइक पर बैठकर जाते हुए देखा गया परंतु आते हुए नहीं। उसके बाद रुट मैप बनाकर ऑटो वाले, सब्जी वाले, गाड़ी वाले के अलावे कई लोगों से पूछताछ किया लेकिन  पता नहीं चल सका। जिन लोगों पर अपहरण का आरोप लगा है दोनों व्यक्ति फरार बताया जा रहा है। और आज जहां बॉडी बरामद हुई है उसकी कल्पना भी नहीं किया जा सकता था। बॉडी को पोस्टमार्टम करवाने के बाद मामले को लेकर एक स्पेशल एसआईटी टीम गठित होगी। उन्होंने बताया कि हम लोग लगातार एही कैंप करेंगे। जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं करेंगे तब मेसकौर छोड़ेंगे नहीं। मेसकौर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अपहरण को लेकर मेसकौर निवासी कारू प्रसाद के पुत्र लूटन कुमार और कारू प्रसाद के भांजा कुंदन कुमार (गया जिला के फतेहपुर थाना अंर्तगत नौडीहा निवासी शंकर प्रसाद के पुत्र) पर कांड संख्या 367/23 के तहत मेसकौर थाना में दर्ज है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post