बंधक बनाकर दूकानदार के घर में हुई लाखों की लूट, अज्ञात पर मामला दर्ज - Lakho ki Loot!

👉

बंधक बनाकर दूकानदार के घर में हुई लाखों की लूट, अज्ञात पर मामला दर्ज - Lakho ki Loot!

विप्र संवाददाता वजीरगंज गया


वजीरगंज प्रखंड
क़े जमुआवां स्टेशन रोड में बीती रात एक दुकान और घर में घूसकर लूटेरों ने जमकर उत्पात मचाया और नकदी, जेवर समेत लाखों रूपये की लूट कर फरार हो गया। पीड़ित दुकानदार महेश राम ने वजीरगंज थाने इसकी सूचना देते हुए अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया है। पीड़ित व्यवसायी के पुत्र दीपक कुमार ने बताया कि वह बाजार से बकाये रूपये की वसूली कर लौटा था, लगभग साढ़े सात बजे दो बाईक पर सवार चार अपराधी दुकान में घुसे और कुछ सामान मांगा और देखते ही देखते दुकान का शटर बंद कर दिया और हथियार के बल पर सबसे पहले मुझे एवं मेरे पिताजी को बंधक बना लिया और गल्ले में रखा नगदी निकाल लिया और हमें धमकाते हुए साथ में लेकर घर में घुस गया। जहां पूरे परिवार को भयग्रस्त कर लूट शुरू कर दी, घर में रखे सभी सोने का जेवर जो लगभग 100 ग्राम होगा उसके अलावे मेरी माता कुसुम देवी के साथ मारपीट भी की और छुपाकर रखे गहने मांगने लगा, पूरी तरह से लूट करने के बाद उन्होंने मेरा मोबाईल तोड़ दिया तथा हमें अंदर बंद कर फरार हो गये। इस दरम्यान उन्होंने 6 - 7 लाख नकदी भी लूट ली। इसके अलावे पूर्व में भी घर पर चोरी हुई थी, मेरा बाईक भी चोरी हुआ और ऑटो भी परन्तु इस बार तो लूटेरों ने पूरी तरह से कंगाल बना दिया। बाईक तो पुलिस की सक्रियता से मुझे वापस मिली, लेकिन देखना है कि अन्य मामलों में भी मुझे न्याय मिल पायेगा या नहीं। गुरूवार को पूरे दिन नुकसान का जायजा लिया जाता रहा। थानाध्यक्ष रामलखन पंडित ने बताया कि पीड़ित द्वारा दिये लिखित बयान में एक लाख नकदी एवं मामूली जेवरों की बात कही गई है। परन्तु पुलिस लूट के इस वारदात का पर्दाफाश करने के लिये हर संभव प्रयास में जुटी है। लूटेरों ने संभवत: शाम ढलने का इंतजार किया और सन्नाटा पसरने के बाद वारदात को अंजाम दिया है। आस - पास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post