जमुई में गणेश चतुर्थी के नाम पर परोसी गई अश्लीलता, युवक का तमंचे पर डिस्को - Gun and Dance in Jamui, Bihar

👉

जमुई में गणेश चतुर्थी के नाम पर परोसी गई अश्लीलता, युवक का तमंचे पर डिस्को - Gun and Dance in Jamui, Bihar

- इंटरनेट मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
- पुलिस कर रही है वीडियो की जांच


विप्र संवाददाता, जमुई: 
जमुई में गणेश चतुर्थी के नाम पर जमकर अश्लीलता परोसी गई। पूजा के नाम पर बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए। इतना ही नहीं एक युवक का तमंचे के साथ डिस्को करने वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

मामला जिला मुख्यालय के सिमेरिया विक्रमपुर गांव का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक अवैध हथियार हाथ में लिए लूंगी और शर्ट पहनकर जमकर भोजपुरी गाना पर डांस करता हुआ दिख रहा है। वीडियो मंगलवार का बताया जाता है, जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में चारों ओर कुछ युवक व अन्य ग्रामीण भी खड़े हुए हैं। 

वायरल वीडियो सदर थाना क्षेत्र के सिमरिया विक्रमपुर गांव का बताया जाता है। अवैध हथियार के साथ दिख रहे व्यक्ति की पहचान रामधनी महतो के रूप में हुई है। जो अपराधिक किस्म का व्यक्ति बताया जा रहा है।

मिलीं जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को गणेश चतुर्थी पर सिमरिया विक्रमपुर गांव में गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित की गई थी। इस मौके पर पूजा कमिटी के द्वारा आर्केष्ट्रा का आयोजन किया गया था जिसमें बार-बालाओं ने भोजपुरी गाना पर जमकर ठुमके लगायी। भोजपुरी गानों पर बार-बालाओं के साथ आपराधिक प्रवृति के एक युवक ने अवैध हथियार के साथ जमकर ठुमके लगाया। यह वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है। गणेश प्रतिमा का विसर्जन गुरुवार देर रात कर दिया गया।

इस मामले में डीएसपी(मुख्यालय) अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ वायरल हो रहा वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया है। उन्होंने कहा कि पुलिस वीडियो की डांच कर रही है, जांचोपरांत मामला सही पाये जाना पर युवक के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से यह भी अपील किया कि इस तरह के कृत्य से दूर रहें और अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह के कृत्य में शामिल होता है तो पुलिस उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।

यहां उल्लेखनीय है कि पुलिस की लाख सख्ती के बाद भी अवैध हथियार के साथ प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा। जमुई पुलिस द्वारा इस तरह के मामले में लगातार कार्रवाई तो की जा रही है लेकिन अवैध हथियार के साथ प्रदर्शन का मामला थम नहीं रहा है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post