गया पहुंचे सूबे के मुखिया, महाबोधि मंदिर और विष्णुपद मंदिर में किया पूजा अर्चना, कई योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास - Gaya News

👉

गया पहुंचे सूबे के मुखिया, महाबोधि मंदिर और विष्णुपद मंदिर में किया पूजा अर्चना, कई योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास - Gaya News


Gaya: बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को गया पहुंचे। सर्वप्रथम उन्होंने विश्व प्रसिद्ध धरोहर महाबोधि मंदिर पहुंच कर भगवान बुद्ध का दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की। जहां पूजा अर्चना के उपरांत बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उन्हें आशीर्वाद दिया। इसके बाद बीटीएमसी के नए भवन का विधिवत रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।  बीटीएमसी के द्वारा मुख्यमंत्री व उपमुख्य मंत्री को अंगवस्त्र और भगवान बुद्ध के प्रतिमा देखर स्वागत किया। तत्पश्चात् बीटीएमसी के नए भवन में बनाए गए भगवान बुद्ध की प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना किए। इस मौके पर तिब्बत के बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सीएम से बातचीत की एवं सीएम और डिप्टी सीएम को आशीर्वाद दिया। मौके पर रहे बीटीएमसी के सचिव श्वेता महारथी ने बताया की बोधगया के लिए आज बहुत ही ऐतिहासिक दिन है जो बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बीटीएमसी के नए भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया है। साथ ही पूज्य दलाई लामा ने भी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन कार्यक्रम को देखें है। सचिव ने कहा की लगभग 10 करोड़ की लागत से ये भवन बनाई गई है और आगे भी काम जारी है। बोधगया के कार्यक्रम के उपरांत सीएम का काफिला गया के लिए रवाना हुआ। जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की बीच गया पहुंचे।


गया पहुंचे सीएम नीतीश कुमार गयाजी डैम का किया निरीक्षण। 120 करोड़ की लागत से बनेगा गयाजी धर्मशाला, रिमोट दबाकर सीएम ने किया शिलान्यास

गया में 120 करोड़ की लागत से गयाजी धर्मशाला बनेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को गया पहुंचकर शिलान्यास किया। सीएम ने रिमोट दबाकर गयाजी धर्मशाला का शिलान्यास किया। गया में शुक्रवार को कई कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार शामिल हुए। हर कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव भी मौजूद थे। गया पहुंचने के बाद सबसे पहले मुख्यमंत्री सीताकुंड के पास सीतापथ एवं नदी तट के विकास कार्यों का रिमोट दबाकर लोकार्पण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री सीताकुंड पहुंचे और माता सीता का दर्शन पूजन किया। वही, गयाजी डैम को पानी से लबालब देख मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी हर्षित हुए और मुस्कुराते दिखे। 


इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुपद मंदिर को पहुंचे। विष्णुपद मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। गौरतलब हो कि सूखी रहने वाली फल्गु नदी में गया जी डैम बनाने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में ही हुआ है। करीब चार अरब की लागत से गया जी डैम बनाया गया है। जिसमें अब पानी लबालब रहता है। इससे पिंडदानियों को काफी सुविधा होगी। सीएम नीतीश कुमार के द्वारा गयाजी धर्मशाला बनाने की योजना का भी शिलान्यास किया गया। गयाजी धर्मशाला 120 करोड़ की लागत से बनाई जाएगी। यह देश के बड़े धर्मशालाओं में से एक होगा। 


इसे आधुनिक तकनीक से लैस बनाया जा रहा है। जिसमें 1100 से भी ज्यादा बेड होंगे। पिंडदानियों तीर्थ यात्रियों की सुविधा को लेकर इस धर्मशाला को बनाए जाने की योजना तैयार की गई है। मौके पर पर्यटक मंत्री कुमार सर्वजीत, सहकारिता मंत्री डा सुरेंद्र प्रसाद यादव, डीएम डा त्यागराजन एसएम, एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी सुधांशु सहित कई अधिकारी और गठबंधन के नेतागण उपस्थित रहे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post