पंचायत समिति की बैठक रही हंगामेदार विधायक ने अवैध नर्सिंग होम पर कार्यवाही का दिया निर्देश - Gaya News

👉

पंचायत समिति की बैठक रही हंगामेदार विधायक ने अवैध नर्सिंग होम पर कार्यवाही का दिया निर्देश - Gaya News

विप्र संवाददाता बाराचट्टी (गया)


बाराचट्टी प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा भवन में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख देवरानी देवी ने किया सदन में इस दौरान पूरा गहमागहमी रही तथा नए विधवा पेंशन बनवाने की मांग सदन में उठी। कमलेश कुमार मुखिया ने सदन में आवाज उठाया कि तकरीबन 2 किलो मीटर काहूदाग से निमियाटाड़ तक सड़क अधूरा है कार्य पूर्ण का बोर्ड लगा दिया गया है और राशि संवेदक के द्वारा निकाल लिया गया है इस पर कार्यपालक अभियंता से विधायक ज्योति देवी ने फोन पर संज्ञान लिया तो स्क्रूटी ने कहा कि आवंटन कि अभाव में सड़क का कार्य अधूरा रह गया है. 

इस पर विधायक ने काफी नाराजगी जाहिर की है वही बाराचट्टी वन विभाग के दो कर्मी को सदन से बाहर निकाल दिया गया पूछा गया कि आपके पदाधिकारी रेंजर क्यों नहीं आए जिसके चलते दोनों वन कर्मियों को सदन से बाहर निकाल दिया गया और बोला गया कि अपने पदाधिकारी को सदन में आने की जरूरत है वही आपको बता दे की 6 माह पूर्व भी पंचायत समिति की हुई बैठक में इसी तरह का मामले में वनकर्मी को सदन से बाहर निकाल दिया गया था इधर बुमेर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव ने साफ तौर पर सदन में कहा कि पंचायत समिति की बैठक होती है और प्रोसिडिंग में नोट भी किया जाता है इसके बाद इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है जो पूर्व में 18 से 20 महीने में पंचायत समिति की बैठक हुई है उसमें अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है इस पर मुखिया ने काफी नाराजगी दिखाई उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो अगले बैठक में हम लोग जन प्रतिनिधि पंचायत समिति की बैठक में नहीं शामिल होंगे। साथी आयुष्मान कार्ड पर भी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और हेल्थ मैनेजर पर सवाल जवाब किए गए वही एमडीएम प्रखंड प्रभारी रणविजय कुमार पर भी सवाल खड़ा हुआ है साथ हीं विधायक ज्योति मांझी के क्षेत्र में धड़ल्ले से संचालित हो रहे अवैध नार्शिंग पर अभी तक कार्यवाही नही हो रहे हैं जिससे गरीब लोगो की जान से खेल रहे हैं नर्सिंग संचालक इसपर सीएचसी प्रभारी को कार्यवाही का आदेश दिया वही विधायक ने इस पर संज्ञान लिया। 

बैठक में विधायक ज्योति देवी, प्रखंड प्रमुख देवरानी देवी, उप प्रमुख सोनावली यादव, पंकज कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नरेश कुमार, थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार सिंहा, आरती कुमारी राजस्व पदाधिकारी, मिथिलेश कुमार मनरेगा पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, सुशील कुमार एमबीजीबी शाखा प्रबंध, सीडीपीओ पंचायत प्रतिनिधियों शामिल थे।

Previous Post Next Post