कल उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गयाजी में करेंगे पिंडदान

👉

कल उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गयाजी में करेंगे पिंडदान



विप्र.संवाददाता गया 

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हेलीकॉप्टर से गयाजी एयरपोर्ट पर शुक्रवार को उतरेंगे। जहां से सड़क मार्ग होते हुए विष्णुपद मंदिर प्रांगण पहुंचेंगे, जहां उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं  उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ अपने पूर्वजों के मोक्ष और मुक्ति के लिए कर्मकांड करेंगे। उसके बाद श्री हरि विष्णु के चरण पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत गयाजी डैम में जलांजलि देंगे। उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी ने गुरुवार को विष्णुपद मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था, मंदिर तक पहुंचने वाले मार्ग, सीढ़ी और पूजा स्थल का निरीक्षण किए हैं। उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी भी जोरों पर है। जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि उपराष्ट्रपति को गया एयरपोर्ट से घुघरीटांड बाईपास, नारायणी पुल होते हुए विष्णु पर मंदिर के बने विशेष द्वार से प्रवेश कराया जाएगा। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार पिंडदान और कर्मकांड करने के उपरांत हेलीकॉप्टर से उपराष्ट्रपति नालंदा के लिए रवाना हो जाएंगे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post