शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड ने एसएसपी से फेक न्यूज चलाने वाले युटुवर पर कार्रवाई का किया मांग

👉

शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड ने एसएसपी से फेक न्यूज चलाने वाले युटुवर पर कार्रवाई का किया मांग


विप्र.गया से प्रभात कुमार मिश्रा

फेक न्यूज चलाकर शहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड को बदनाम कर रहे एक यूट्यूब चैनल पर कार्रवाई की मांग को लेकर शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनी कुमार वर्मा एसएसपी से मिले। यूथ ब्रिगेड के संस्थापक ने एसएसपी को लिखित आवेदन देकर फेक न्यूज चलाने वाले युटुवर के ऊपर कार्रवाई की मांग की है। शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनी कुमार वर्मा ने बताया कि जिले के इमामगंज प्रखंड से संचालित एक यूटूयुब चैनल के माध्यम से शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के बारे में झूठा प्रचार प्रसार किया जा रहा है। एक प्रतिष्ठित संस्था जो कि विगत 2010 से गया हीं नहीं बिहार के कई जिलों में समाजहित में कार्य कर रहा है। पर कुछ दिनों से उक्त चैनल के माध्यम से संगठन के प्रति अनर्गल आरोप लगाकर संगठन का चरित्र हनन करने का प्रयास किया जा रहा है और समाज में अविश्वास का माहौल उत्पन्न किया जा रहा है। जो समाजहित में ठीक नही है। सोनी ने कहा कि भारत के प्रतिष्ठित रक्तदान संगठनों में शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड एक अलग स्थान है। जिसे बदनाम कर युटुवर अपने यूट्यूब चैनल की पब्लिसिटी बढ़ाना चाहता है। सोनी कुमार वर्मा ने एसएसपी को दिए लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि सुशील शर्मा, पिता अजय शर्मा उर्फ अजय मिस्त्री, ग्राम पथरा, पो+ थाना – इमामगंज, गया बिहार का एक लड़का सच बिहार 24×7 नाम से यूट्यूब चैनल चलता है। इसके चैनल के माध्यम से देश के प्रतिष्ठित रक्तदान संगठन शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के नाम से मरीजों को दिए जाने वाले निशुल्क खून में कालाबाजारी की खबर चलाई गई है। जो बिलकुल हीं तथ्य विहिन है। उक्त चैनल पर चलाए गए खबर में  मरीज के परिवार वाले का कहना है कि पैसा का डिमांड शराफत फाउंडेशन के द्वारा किया गया है। लेकिन सच बिहार चैनल का एडिटर सुनील शर्मा अपने चैनल का टीआरपी बटोरने के चक्कर में शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड का नाम लिया है। वीडियो में जो शेयर भी किया गया है। पब्लिक के बीच जो बिना तथ्य और सबूत का निराधार आरोप के साथ शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड को जोड़ दिया है। जो पूरी तरह बेबुनियाद है। मरीज के परिवार के द्वारा दिए गए बयान के आधार पर शराफत फाउंडेशन पर जांच बैठाया जाए और जो बिना सबूत के शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड का नाम बदनाम करने की कोशिश की है उसे कानूनी प्रक्रिया में लाकर कार्रवाई की जाय। सोनी ने बताया कि एसएसपी से मुलाकात के बाद एसएसपी ने आश्वस्त किया है कि मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post